मुंबई। अमेरिकी टॉक शो ‘द लेट लेट शो विद जेम्स कॉर्डन’ के मेजबान जेम्स कॉर्डन ने शो की एक कड़ी में भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ कदम ताल मिलाए। ऐसा लगता है कि दोनों हिंदी सिने जगत के लोकप्रिय गीत ‘लुंगी डांस’ पर थिरके।
दीपिका ने इस साल विन डीजल अभिनीत ‘ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के साथ हॉलीवुड में कदम रखा है। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि वह शो की एक कड़ी में नजर आएंगी।
माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर शो के आधिकारिक खाते पर भी कुछ वीडियो साझा किए गए हैं, जिनमें से एक में वह कॉर्डन के साथ ‘नमस्ते’ की मुद्रा में हैं।
'बार्बी' के सीक्वल में एक्ट्रेस मार्गोट रॉबी की वापसी की उम्मीद बेहद कम
'अपलोड सीजन 3' का ट्रेलर जारी, वास्तविक जीवन जीने की कोशिश करता दिखा एआई जनरेट नाथन
उम्र से छोटी दिखने की तारीफों से हॉलीवुड एक्ट्रेस ऐनी हैथवे को होती है चिढ़
Daily Horoscope