हॉलीवुड अभिनेत्री एमा रॉबर्ट्स और अभिनेता इवान पीटर्स ने फिर से सगाई कर ली है। वेबसाइट यूएसमैगजीन डॉट कॉम ने एक सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एमा और इवान ने फिर से सगाई कर ली है। सूत्रों की मानें तो, एमा फिल्म के सेट पर अंगूठी पहने दिखाई दीं। शूटिंग में मौजूद सभी लोग इसे जानते हैं। गौरतलब है कि एमा और इवान हाल ही में मैसाचुसेट्स के प्रोविंसटाउन में सार्वजनिक तौर पर प्रेम करते दिखाई दिए थे। दोनों ने डेढ़ साल तक संबंध में रहने के बाद 2013 में पहली बार सगाई की थी।
अश्वेत महिलाएं पाती हैं कम मेहनताना: वियोला डेविस
क्या लिंडसे लोहान ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है?
एम्बर हर्ड ने पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ केस बंद करने की इच्छा जताई
'स्ट्रेंजर थिंग्स' ने नीलसन के स्ट्रीमिंग रिकॉर्ड को तोड़ा
Daily Horoscope