प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स ने 2016 के दुनिया के 10 उच्चतम भुगतान पाने
वाले मशहूर हॉलीवुड हस्तियों के नाम की अपनी वार्षिक सूची जारी की है। इस
सूची में हॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्री के बीच वेतन अंतर के बारे में बताया
गया है। 2016 फोर्ब्स की सूची में पुरुषों के मुकाबले महिलाए पिछडी है। इस
सूची में पहले स्थान पर अभिनेता ड्वेन जॉनसन रहे। जबकि अभिनेत्रियों में
जेनिफर लॉरेंस सबसे ऊपर है। आइए जानते है दुनिया के 10 सर्वाधिक कमाने वाले
स्टार के बारे में है।
1 ड्वेन जॉनसन-
दुनिया के सबसे ज्यादा
सैलरी पाने वाले सितारों में ड्वेन जॉनसन का नाम सबसे ऊपर है। पहलवान से
एक्टर बने जॉनसन पिछले साल इस लिस्ट में 3.1 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ
11वें स्थान पर थे, लेकिन इस बार उन्होंने साल 2015 से दोगुना करीब 6.45
करोड़ डॉलर की कमाई की, जिसका अधिकांश श्रेय उनकी एक्शन और कॉमेडी से भरपूर
फिल्म सेंट्रल इंटेलिजेंस को जाता है।
# इस बारे में बेटी नहीं लेती मां केटी की राय
डिज्नी की पहली साउथईस्ट एशियन प्रिंसेज बनने के लिए रोमांचित : केली मैरी ट्रान
डिजाइनर मार्गरेट जोसेफ का पेरेंट्स के लिए टिप्स
मेगन और हैरी ओपरा विन्फ्रे संग शाही परिवार में तनाव पर करेंगे बात
Daily Horoscope