हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन ने बताया है कि उनके लिए उनका ‘हाईस्कूल एक बुरा सपना’ था। वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, जेनिफर ने 20-25 साल की उम्र में फैशन के बारे में ज्यादा जाना, लेकिन यह एक धीमी प्रक्रिया थी।
उन्होंने कहा, ‘‘हाईस्कूल एक दुखद सपना था। उस वक्त सही-सही जानकारी नहीं थी। उस वक्त आप प्रयोग कर रहे होते हैं। यह 1980 का दशक था और मैं एक वहशी दुस्वप्न की तरह दिखती थी।’’ जेनिफर ने बताया कि वह 20-25 साल की उम्र में कैसी दिखा करती थीं।
हॉरर फिल्मों में अब खून बहने और हिंसा का चलन नहीं रहा : डेरेन लिन बूसमैन
क्रिस्टीना रिक्की ने कोर्ट में दिए घरेलू हिंसा के सबूत
ड्राइविंग लाइसेंस पर कार्डी बी अब लिखेंगी गाना
Daily Horoscope