जेनिफर का कहना है, ‘‘सिर्फ काला रंग नहीं। बाकी के रंग अच्छे लगते हैं।’’
‘पीपुल्स’ पत्रिका ने 20 अप्रैल के अपने अंक में जेनिफर को 2016 की विश्व
की सबसे खूबसूरत महिला के खिताब से नवाजा। उनके फैशन सेंस को हमेशा ही
सराहा गया है।
इस पर जेनिफर कहती हैं, ‘‘मुझे लगता है कि मैं लगभग
पहले जैसी ही हूं। ये मुझे चुस्त जींस में देखकर खुश होते हैं लेकिन पहले
की तुलना में अब ये जींस ज्यादा ही पतली हो गई हैं।’’ जेनिफर और जस्टिन आठ
महीने पहले ही शादी के बंधन में बंधे हैं।
पेटरनिटी टेस्ट के बाद चौथे बच्चे का स्वागत करने के लिए 'उत्साहित' अल पचीनो
पिक्सर ने 'लाइटइयर' के निर्देशक, निर्माता को हटाया
फास्ट एंड फ्यूरिय की अगली कड़ी फिर एक साथ परदे पर नजर आएंगे ड्वेन जॉनसन और विन डीजल
Daily Horoscope