मुंबई । जिओक्स मोबाइल ने गुरुवार को अपना नवीनतम स्मार्टफोन ‘एस्ट्रा
फोर्स 4जी’ 6,053 रुपये में भारतीय बाजार में उतारा। ‘एस्ट्रा फोर्स 4जी’
में नुकसान प्रतिरोधी ड्रैगन ट्रेल ग्लास है, जिसके साथ एक जीबी रैम और 16
जीबी की इंटरनल मेमोरी है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
जिओक्स
मोबाइल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक काबू ने एक बयान में कहा, ‘‘हम
आपके लिए ‘एस्ट्रा फोर्स 4जी’ लेकर आए हैं, जोकि तेज, मजबूत और स्टाइलिश है
और आपके 4 जी अनुभव को बेहतर बनाता है।’’
इस डिवाइस में 5
मेगापिक्सल का ऑटोफोकस पिछला और अगला कैमरा है।
ई-कॉमर्स साइट्स ने 1 लाख करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की, त्योहारी सीजन का मिला फायदा
एक 'सीक्रेट प्रोजेक्ट' के लिए ओपनएआई ने की गैबोर सेसेल की नियुक्ति
2028 तक आधे से ज्यादा स्मार्टफोन जनरेटिव एआई से लैस होंगे
Daily Horoscope