नई दिल्ली। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता जिओक्स मोबाइल्स ने सोमवार को एक नया
किफायती स्मार्टफोन ‘क्यूयूआईक्यू ऑरा 4जी’ उतारा, जो फिंगरप्रिंट सेंसर
और फेस रिकॉगनीशन फीचर्स के साथ 5,199 रुपये में उपलब्ध है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस
डिवाइस में एचडी आईपीएस डिस्प्ले और 2.5डी क्वर्ड ग्लास है। इसमें 1.3
गीगाहट्र्ज के क्वैडकोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम और 16 जीबी रोम है,
जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह डिवाइस एंड्रायड के नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है तथा इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है।
जिओक्स
मोबाइल्स ने एक बयान में कहा, ‘‘हम प्रतिष्ठित ई-कॉमर्स दिग्गज स्नैपडील
के साथ अपने पहले स्मार्टफोन को लांच कर के उत्साहित हैं।
जल्द ही आपको नए टूल के साथ इन-ऐप पॉडकास्ट बनाने की सुविधा देगा स्पोटिफाई
एंड्रॉइड यूजर्स के लिए आउटलुक ऐप के 'लाइट' वर्जन पर काम कर रहा है माइक्रोसॉफ्ट
आईफोन 14 सीरीज की मांग अपने पूर्ववर्ती से अधिक होने की संभावना : रिपोर्ट
Daily Horoscope