सैन फ्रांसिस्को। वर्ष 2020 की पहली तारीख से फेसबुक के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप वैश्विक स्तर पर लाखों पुराने मोबाइल डिवाइसों पर काम नहीं करेगा। कंपनी ने ऐसे फोन के लिए सपोर्ट जारी नहीं करने का फैसला किया है। फेसबुक ने कहा है कि 31 दिसंबर के बाद से यूजर्स विंडोज फोन पर कभी भी व्हाट्सएप नहीं चला पाएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कंपनी ने आगे कहा कि आने वाले महीनों में व्हाट्सएप लाखों फोंस पर काम करना बंद कर देगा। पुराने डिवाइसों के लिए कंपनी ने सपोर्ट जारी नहीं करने का फैसला किया है। फेसबुक ने कहा, एक फरवरी 2020 से आईओएस 8 या उससे अधिक पुराने किसी भी आईफोन पर व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं करेगा।
इसके साथ ही एंड्रॉयड के 2.3.7 संस्करण वाले या इससे अधिक पुराने डिवाइस पर यह काम नहीं करेगा। इस ऑपरेटिंग सिस्टम के यूजर्स पहले ही नया व्हाट्सएप अकाउंट बनाने और उसे रि-वेरिफाइ करने में असमर्थ हैं।
रिलायंस जियो फिर नंबर वन पर, 4जी डाउनलोड स्पीड में 2एमबीपीएस का उछाल– ट्राई
जियो फोन नेक्स्ट का लिमिटेड पीरियड धमाका 'एक्सचेंज टू अपग्रेड'
सेनहाइजर ने भारत में लॉन्च किए प्रीमियम ईयरबड्स
Daily Horoscope