इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप में अब वेरिफाइड अकाउंट की शुरुआत हो रही है। इससे पहले तक ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वेरिफाइड अकाउंट्स का ऑप्शन होता है। इन सोशल साइट्स पर अकाउंट वेरिफिकेशन के पैमाने होते हैं। ऐसे ही व्हाट्सऐप पर भी अकाउंट वेरिफिकेशन के पैमाने होंगे यानी हर किसी का व्हाट्सऐप अकाउंट वेरिफाइ नहीं किया जा सकता। जानकारी मिली थी कि इन फीचर की टेस्टिंग विंडोज फोन ऐप के बीटा वर्ज़न पर हो रही है। अब कंपनी ने ऐलान किया है कि वह वेरिफाइड बिजनेस अकाउंट को ऐप में पेश कर रही है। इससे यूज़र को बिजनेस हाउस से संपर्क करने में सुविधा होगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नए अपडेट से संबंधित कुछ सवालों के जवाब में फेसबुक की स्वामित्व वाली इस कंपनी ने कहा कि कुछ बिजनेस अकाउंट को व्हाट्सऐप पर वैरिफाई कर दिया गया है। अगर आप किसी कॉन्टेक्ट नाम के बगल में हरे रंग के बैज के साथ व्हाइट टिक मार्क देखते हैं तो आश्वस्त रहिए कि उस बिजनेस प्रोफाइल को वैरिफाई किया गया है।
एप्पल ने भारत के ऑनलाइन स्टोर पर 'बैक टू स्कूल' ऑफर किया लॉन्च
माइक्रोसॉफ्ट ने एज में नए एक्सबॉक्स, पीसी गेमिंग प्रदर्शन फीचर्स जोड़े
गायब होने वाले कंटेंट को लेकर इंस्टाग्राम ने नए फीचर का टेस्ट किया
Daily Horoscope