सैन फ्रांसिस्को| स्टोरेज सॉल्यूशंस प्रमुख वेस्टर्न डिजिटल ने रिफ्रेश्ड सैनडिस्क प्रोफेशनल ब्रांडिंग के तहत कई नए स्टोरेज सॉल्यूशंस लॉन्च किए हैं। ऐसा प्रोफेश्नल्स और कंटेंट क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर किया गया है। बुधवार को प्रकाशित एप्पल इंसाडर की रिपोर्ट के मुताबिक, नए उत्पादों में 16 प्रीमियम स्टोरेज सॉल्यूशंस हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सैन डिस्क प्रोफेशनल के तहत आने वाले कुछ नए उत्पादों में एक 4टीबी जी-ड्राइव आर्मरलॉक पोर्टेबल एसएसडी हैं, जिसमें कई तरह के एंटरप्राइज फीचर्स हैं और साथ ही जी-रेड और जी-रेड शर्टल रेड सॉल्यूशंस भी हैं, जो थंडरबोल्ट 3 और यूएसबी-सी को सपोर्ट करता है।
कंपनी ने एक सैनडिस्क प्रोफेशनल 4-बे रीडर डॉकिंग स्टेशन भी शुरू किया है, जो एक साथ चार कार्ड तक को कैप्चर करने में सहायता प्रदान करता है।
यह एक नया सीएफईएक्सप्रेस वीपीजी400 कार्ड को भी लॉन्च कर रहा है, जो 400एमबी/एस की न्यूनतम राइट स्पीड के साथ वीडियो रिकॉडिर्ंग को सपोर्ट करता है और इसके साथ ही चार नए प्रो-रीडर डिवाइस भी शामिल हैं, जो सुपरस्पीड यूएसबी (10जीबीएस तक की स्पीड के साथ) को सपोर्ट करता है।
--आईएएनएस
भारत की मेड-टेक इंडस्ट्री का निर्यात अगले 6 वर्षों में हो सकता है पांच गुणा : सीआईआई
बच्चों की ऑनलाइन गेमिंग की लत को दूर करना का किया गया प्रयास : सरकार
नैसकॉम ने भारत में एआई जोखिमों की पहचान कर उन्हें कम करने के लिए लॉन्च की प्लेबुक
Daily Horoscope