नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने घोषणा की है कि वह 16 जुलाई को भारतीय बाजार में प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन वीवो 50 सीरीज लॉन्च करने को तैयार है। कंपनी ने एक ट्वीट में कहा, "अपने कैलेंडर में तारीख को ब्लॉक कर लीजिए। वीवो एक्स50 सीरीज 16 जुलाई, 2020 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। तैयार रहें।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कंपनी ने इसे 'फ्यूचर ऑफ स्मार्टफोन प्रो-फोटोग्राफी' होने का दावा करके इस आगामी स्मार्टफोन लाइनअप को बढ़ावा दे रही है।
इस सीरीज के तीन मॉडलों को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। तीनों मॉ़डल के नाम वीवो एक्स 50, वीवो एक्स50 प्रो और वीवो एक्स50 प्रो प्लस हैं। हालांकि, स्मार्टफोन निर्माता ने पहले पुष्टि की थी कि भारत में केवल वीवो एक्स 50 और वीवो एक्स 50 प्रो मॉडल लॉन्च किए जाएंगे।
वीवो एक्स50 और वीवो एक्स50 प्रो में सारे स्पेसिफिकेशन्स लगभग एक जैसे हैं। फोन में 6.5 इंच फुलएचडी प्लस (2376ए-1080 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हट्र्ज है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर है। दोनों फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड फनटच ओएस 10.5 पर चलते हैं। फोन में 33 वाट फास्ट चाजिर्ंग सपॉर्ट मिलता है। हैडसेट में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोटोग्राफी की बात करें तो, रियर कैमरे की तो वीवो एक्स50 में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 13 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। वहीं वीवो एक्स50 प्रो में 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल वाला कैमरा सेटअप दिया गया है।
वीवो एक्स50 में 4200एमएच बैटरी दी गई है। वहीं प्रो वेरियंट 4315एमएच बैटरी के साथ आता है। (आईएएनएस)
रियलमी 15 सीरीज बिल्कुल नए 4डी कर्व+ डिस्प्ले के साथ स्लिम डिजाइन को करती है फिर से परिभाषित
मेक इन इंडिया बूस्ट : सैमसंग इंडिया ने गैलेक्सी जेड फोल्ड7, फ्लिप7 के लिए प्री-ऑर्डर किए शुरू
वनप्लस ने पेश किया वनप्लस नॉर्ड 5 सीरीज़ और वनप्लस बड्स 4, मिलेगी अपनी कैटेगरी की बेहतरीन परफार्मेंस और वनप्लस एआई की सुविधा
Daily Horoscope