नई दिल्ली। चीनी हैंडसेट निर्माता वीवो ने बुधवार को अपने प्रसिद्ध वी सीरीज का विस्तार करते हुए वी9 प्रो स्मार्टफोन 19,990 रुपये में भारतीय बाजार में लांच किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह डिवाइस अगले महीने अमेजन इंडिया के ‘ग्रेट इंडिया फेस्टिवल’ के दौरान 17,990 रुपये में उपलब्ध होगा।
वीवो इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी जेरोम चेन ने एक बयान में कहा, ‘‘वीवो वी9 प्रो के साथ हमें उम्मीद है कि हम एक आलराउंडर, शक्तिशाली प्रदर्शन करने वाला स्मार्टफोन मुहैया करा पाएंगे, जो किफायती होने के साथ ही भरोसेमंद भी है।’’
इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660एआईई प्रोसेसर लगा है, जिसके साथ 3260 एमएएच की बैटरी लगी है।
इस फोन में कंपनी का ट्रेडमार्क युक्त ‘फनटच 4.0’ ओएस है, जो एंड्रायड 8.1 ओरियो पर आधारित है। इस फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
जूम ने संवादी एआई प्लेटफॉर्म सॉल्वी का किया अधिग्रहण
मस्क ने 44 बिलियन डॉलर का ट्विटर सौदा 'होल्ड पर' रखा
गूगल ने पहली पिक्सल वॉच की घोषणा की, एंड्रॉइड टैबलेट किया पेश
Daily Horoscope