नई दिल्ली । चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो भारत में अपना आगामी स्मार्टफोन वीवो वी21ई 5जी 24,990 रुपये में लॉन्च कर सकती है। जिग्मोचाइना ने रविवार को टिप्सटर का हवाला देते हुए बताया कि स्मार्टफोन के 24 जून को देश में 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च होने की संभावना है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वीवो वी21ई 5जी माइक्रोसाइट से पता चला है कि यह एक स्लिम और ट्रेंडी डिजाइन वाला होगा।
5जी-सक्षम फोन के सामने के दृश्य से पता चलता है कि इसमें वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और ध्यान देने योग्य ठुड्डी है।
स्मार्टफोन में 6.44-इंच का अमोल्ड पैनल हो सकता है जो एफएचडी प्लस रेजोल्यूशन देता है। इसमें 32एमपी का फ्रंट कैमरा है और इसके रियर कैमरा सेटअप में 8एमपी अल्ट्रावाइड स्नैपर के साथ 64एमपी का प्राइमरी लेंस है। (आईएएनएस)
व्हाट्सएप के पास अब विंडोज पर है देशी स्टैंडअलोन एप
रिलायंस जियो, वोडा में 5जी जॉब पोस्टिंग में 65 फीसदी की बढ़ोतरी
अब हर कोई रील्स को इंस्टाग्राम से फेसबुक पर कर सकता है क्रॉस-पोस्ट
Daily Horoscope