नई दिल्ली। भारत में अपनी यू सीरीज का विस्तार करते हुए चीनी हैंडसेट निर्माता वीवो ने शुक्रवार को 10,990 रुपये की शुरुआती कीमत से अपना यू20 स्मार्टफोन लॉन्च किया। डिवाइस दो वेरिएंट 4 जीबी प्लस 64 जीबी और 6जीबी प्लस 64जीबी में रेसिंग ब्लैक और ब्रलेज ब्लू में क्रमश: 10,990 और 11,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वीवो 20 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 और 5000 एमएच की बैटरी से लैस है, जो बॉक्स के अंदर 18वॉट फास्ट चार्जर के साथ आता है।
कंपनी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा की फैसिलिटी में यू20 का निर्माण हुआ है।
अमेजन डॉट इन और वीवो इंडिया ई-स्टोर में स्मार्टफोन 28 नवंबर से उपलब्ध रहेगा।
वीवो इंडिया के निदेशक (ब्रांड स्ट्रेटर्जी) निपुण मार्या ने एक बयान में कहा, "भारत में यू10 को मिली प्रतिक्रिया के बाद हमें यू सीरीज के दूसरे पोर्टफोलियो वीवो यू20 की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है।"
मेमोरी चिप मार्केट में 2020 में आएगी तेजी
व्हाट्सएप में अब कॉल होल्डिंग के बजाय होगी कॉल वेटिंग
एप्पल 2021 में लॉन्च कर सकती है पूर्ण वायरलेस आईफोन
Daily Horoscope