• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

यूजर्स का 'सिरी डेटा' किसी को नहीं बेचा, हमेशा प्राइवेसी को दी प्राथमिकता : एप्पल

Users Siri data never sold to anyone, always gave priority to privacy: Apple - Gadgets News in Hindi

नई दिल्ली । टेक कंपनी एप्पल ने गुरुवार को कहा कि कंपनी ने कभी भी मार्केटिंग प्रोफाइल बनाने के लिए सिरी डेटा का इस्तेमाल नहीं किया। कंपनी ने इस बात पर जोर दिया कि उसने यूजर के 'सिरी डेटा' को विज्ञापन उद्देश्यों के लिए भी कभी किसी को नहीं बेचा।




बीते हफ्ते, टेक दिग्गज ने एक क्लास-एक्शन लॉ सूट से निपटने के लिए 95 मिलियन डॉलर का भुगतान किया था। कंपनी पर आरोप था कि एप्पल ने सिरी के साथ यूजर की प्राइवेट बातों को रिकॉर्ड किया है और विज्ञापनदाताओं जैसे तीसरे पक्ष को यूजर की यह रिकॉर्डिंग्स उपलब्ध करवाई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "हम सिरी को और भी अधिक प्राइवेट बनाने के लिए लगातार तकनीक विकसित कर रहे हैं और ऐसा करना जारी रखेंगे।"

आईफोन निर्माता के अनुसार, कंपनी यूजर डेटा की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

कंपनी ने कहा, "हमारे प्रोडक्ट्स और फीचर्स इनोवेटिव प्राइवेसी टेक्नोलॉजी और टेक्नीक के साथ शुरुआत से ही बनाए गए हैं।"

कंपनी ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि प्राइवेसी डिजाइन प्रोसेस का मूलभूत हिस्सा है, जो कि डेटा मिनिमाइजेशन, ऑन-डिवाइस इंटेलिजेंस, ट्रांसपेरेंसी एंड कंट्रोल और मजबूत सिक्योरिटी प्रोटेक्शन जैसे सिद्धांतों पर आधारित है। यूजर के लिए प्रोडक्ट के साथ एक बेहतरीन एक्सपीरियंस को यूजर की मन की शांति के साथ उपलब्ध करवाया जाता है।

यूजर की प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए सिरी को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह यूजर के लिए उसके डिवाइस पर ही अधिक से अधिक प्रक्रियाओं में शामिल होती है, ताकि यूजर को पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस मिल सके। यूजर का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के साथ सिरी यूजर के डेटा को एप्पल सर्वर पर न ही ट्रांसफर करती है और न ही एनलाइज करती है।

एप्पल ने कहा, "जब भी एक यूजर सिरी से बात करता है या टाइप करता है तो उसकी रिक्वेस्ट को डिवाइस पर प्रोसेस किया जाता है। उदाहरण के लिए, यूजर द्वारा सिरी से अनरीड मैसेज रीड करवाना, सिरी द्वारा यूजर को विजेट के जरिए सजेशन दिया जाना और सिरी सर्च जैसी प्रक्रियाएं यूजर के डिवाइस पर पूरी की जाती हैं।"

कंपनी ने कहा, "एप्पल पूरी कोशिश करता है कि ज्यादा से ज्यादा प्रक्रियाएं ऑन डिवाइस ही हों। हालांकि, कुछ फीचर्स के लिए एप्पल सर्वर से रियल टाइम इनपुट की जरूरत पड़ती है। ऐसी स्थिति में सिरी सटीक परिणाम देने के लिए कम डेटा का इस्तेमाल करती है। इसके अलावा, सिरी सर्च और रिक्वेस्ट यूजर के एप्पल अकाउंट से जुड़े नहीं होते हैं।

एप्पल ने आगे कहा, "कंपनी यूजर की सिरी से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग को रिटेन नहीं करती है, जब तक कि यूजर खुद सिरी में सुधार के लिए ऐसा न चाहे। हालांकि, यूजर के चाहने पर भी यूजर की परेशानी दूर करने के लिए उस रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल होता है, जिसे यूजर कभी भी ऑप्ट आउट कर सकता है।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Users Siri data never sold to anyone, always gave priority to privacy: Apple
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: siri data, apple, gadget news, latest gadgets updates, latest gadgets news in hindi, latest gadgets reviews in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

गैजेट्स

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved