नोटबंदी के बाद डिजिटल कंपनियों की डिमांड अचानक से बढ़ गई थी। खासकर सबसे ज्यादा फायदा Paytm को हुआ। पूरे देश में इसकी चर्चा है और इसके यूजर्स बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कंपनी पर अब Logo चोरी का आरोप लग रहा है। जिसके बाद माना जा रहा है मुश्किल घड़ी में लोगों का सहारा बनी कंपनी अब खुद मुश्किल में आ गई है।
एक अमेरिकी कंपनी ने Paytm कंपनी पर कॉपीराइट क्लेम का आरोप लगाया है। दरअसल अमेरिका की ई-वॉलेट और पेमेंट गेटवे कंपनी Paypal ने भारतीय ई-वॉलेट कंपनी Paytm के खिलाफ भारतीय ट्रेडमार्क ऑफिस में ट्रेडमार्क उल्लंघन का केस फाइल किया है।
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकन कंपनी Paypal ने पेटीएम पर कंपनी के लोगो का कलर और पैटर्न यूज करने का आरोप लगाया है।
नोटिस में यह भी कहा गया है कि पेपल अपने ट्रेडमार्क को 1999 से इस्तेमाल कर रहा है, जबकि पेटीएम ने 2007 से शुरु हुई है। पेपल ने पेटीएम के लोगो को भी रद्द करने की भी मांग की है।
'एलिवेट' प्रोग्राम के जरिए भारतीय स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ा ओप्पो
मीडियाटेक ने 5जी स्मार्टफोन के लिए अपनी पहली एमएमवेव चिप पेश की
अब व्हाट्सएप पर माईजीओवी हेल्पडेस्क के माध्यम से पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस होगा प्राप्त
Daily Horoscope