नई दिल्ली। दुनिया में आज बहुत कम लोग होंगे, जो स्मार्टफोन का उपयोग नहीं
करते होंगे। हालांकि कुछ ‘पिछड़े’ देशों में स्थिति अलग हो सकती है, लेकिन
स्मार्टफोन आज दुनिया भर में लोगों की आधारभूत जरूरत बन चुकी है। अब वे दिन
भी बीत चुके हैं, जब मोबाइल फोन का प्रयोग केवल कॉल सुनने/करने और एसएमएस
भेजने के लिए किया जाता था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रौद्योगिकी में विकास के साथ ही
मोबाइल फोन अब फोन नहीं रहे, बल्कि ‘स्मार्टफोन’ बन चुके हैं। जैसा कि इसके
नाम से ही जाहिर है, स्मार्टफोन काफी ‘स्मार्ट’ होते हैं, जो लोगों की
दैनिक जीवन की कई जरूरतों को पूरा करते हैं, इस पर मनोरंजन के अलावा कई ऐसे
एप्स उपलब्ध हैं, जो सोशल नेटवर्किंग, नई जानकारी, दुनिया भर की
खबरों/सूचनाओं के अलावा हमारे सेहत की खबर रखने से लेकर कई सेवाओं को
मुहैया भी कराते हैं। अब तो बेसिक फोन के मॉडल में भी इंटरनेट और कैमरा
जैसी सुविधाएं मिलने लगी है।
आइए जानते हैं कि दुनिया भर में किन 10 कंपनियों का स्मार्टफोन के क्षेत्र में जलवा है।
सैमसंग
: इस दक्षिण कोरियाई कंपनी का स्मार्टफोन के बाजार में पुरी दुनिया में
जलवा है। इसके अलावा यह दूसरी स्मार्टफोन कंपनियों को भी स्मार्टफोन के चिप
और स्क्रीन की आपूर्ति करती है। सैमसंग की वैश्विक स्मार्टफोन बाजार में
23.3 फीसदी हिस्सेदारी है और भारत में भी सबसे ज्यादा फोन इसी कंपनी के
बिकते हैं। कंपनी ने साल 2017 में अपने कारोबार में 1.4 फीसदी की वृद्धि
दर्ज की है। न सिर्फ प्रीमियम खंड में, बल्कि मध्यम और बेसिक खंड में कंपनी
के फोन की खूब बिक्री होती है। कंपनी के प्रमुख मॉडल में ‘एस’ सीरीज और
‘नोट’ सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन के अलावा ‘ए’ सीरीज और ‘जे’ सीरीज के
मध्यम कीमत खंड के मॉडल शामिल हैं। पिछले साल कंपनी ने कुल 7.98 करोड़
स्मार्टफोन की बिक्री की।
भारत में खेलने के लिए बीजीएमआई मोबाइल गेम उपलब्ध
पेटेंट उल्लंघन पर सोनोस को 32.5 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का गूगल को कोर्ट का आदेश
BGMI गेम अब भारत में गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
Daily Horoscope