नई दिल्ली। घरेलू कंपनी टैंबो मोबाइल्स भारतीय हैंडसेट बाजार में पहली बार
उतरी है और कंपनी ने तीन स्मार्टफोन्स और छह फीचर फोन्स लांच किए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कंपनी
ने एक बयान में कहा, ‘‘ये स्मार्टफोन्स और फीचर फोन्स क्रमश: ‘सुपरफोन्स’
और ‘पॉवरफोन्स’ श्रेणी के हैं। इनकी कीमत 600 रुपये से लेकर 7,000 रुपये तक
है।’’
टैंबो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर कुमार ने कहा, ‘‘हम
भारतीय बाजार में टैंबो को लांच कर प्रसन्न हैं, हर किसी के लिए मोबाइल को
सुलभ और सस्ता बनाने का लक्ष्य रखते हैं।’’
‘सुपरफोन्स’ 4जी
वीओएलटीई फीचर से लैस है। इसकी स्क्रीन 5.45 इंच की है, इसमें फिंगर प्रिंट
सेंसर, फेस रिकॉगनिशन और 16 जीबी रोम है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता
है।
एयरपोड्स प्रो 2 के इस साल दूसरी तिमाही के दौरान बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन में कर सकता है प्रवेश
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 11 में नए अपडेट शेयर किए
आगामी आईफोन 14 मॉडल्स में 'हाई-एंड' फ्रंट कैमरा मिलने की संभावना
Daily Horoscope