जयपुर। फिलहाल भारत और दुनियाभर के बढते मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों पर बढ़ती चर्चाओं की पृष्ठभूमि पर वेदा रीहैबिलिटेशन एन्ड वेलनेस की ओर से Letsgethappi इस दुनिया के पहले मानसिक स्वास्थ्य ऐप का लॉन्च किया गया है और इस में 24x7 मनोवैज्ञानिकों द्वारा थेरेपी उपलब्ध होगी। डिजिटल स्वास्थ्य लैन्डस्केप को फिर से परिभाषित करते हुए, भारत के स्टार्ट–अप्स में सखोल रूचि रखते हुए लोगों को सुलभ, समावेशी मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने के लिए तथा मानसिक स्वास्थ्य के बारे में होनेवाली बुरी सामाजिक मानसिकताओं को दूर करने के लिए समाधान प्रदान करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य सेवा उद्योग के कई उद्यमों में निवेश होनेवाले वेंचर कैपिटालिस्ट और अभिनेता सुनिल शेट्टी ने वेदा रीहैबिलिटेशन एन्ड वेलनेस के संस्थापक और सीईओ मनून ठाकूर के साथ इस ऐप को लॉन्च किया। जेडब्लू मैरिएट, जुहू, मुंबई में हुए इस समारोह में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, महाराष्ट्र के महानिदेशक श्री.विश्वास नांग्रे पाटील भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस साझेदारी के बारे में अभिनेता सुनिल शेट्टी ने कहा, “मानसिक स्वास्थ्य उपकरणों और ऑनलाइन थेरेपी के साथ लोगों का समर्थन करने में यह एक महत्वपूर्ण कदम है ताकि वे अपने जीवन के सभी पहलुओं में आगे बढ़ सकें। फिलहाल मानसिक स्वास्थ्य समर्थन प्राप्त करने की उपलब्धी में भारी कमी है और Letsgethappi इस ऐप में युजर्स को किसी भी डर अथवा व्यक्ति के बारे में किसी भी प्रकार का तर्क न करते हुए गुमनाम रूप से समर्थन प्राप्त करने के लिए सुरक्षित मार्ग प्रदान किया जाता है। भारत में मानसिक स्वास्थ्य के सामाजिक पहलूओं को समझने और स्वीकृति में होनेवाली कमी को भरने के लिए ये ऐप समर्पित है।”
वेदा रीहैबिलिटेशन एन्ड वेलनेस के संस्थापक और सीईओ मनून ठाकूर ने कहा, “भारत में मानसिक स्वास्थ्य सेवा ज्यादा से ज्यादा मात्रा में उपलब्ध करके देने के लिए हम कड़ी मेहनत कर रहे है। इन–पेशंट उपचारों के लिए ऑफलाइन सेंटर्स और संपूर्ण सेवा प्रदान करने के लिए एक ऑनलाइन प्लैटफॉर्म हमारे पास है। मुझे आशा है कि दयालुता और सहानुभूति पर आधारित यह पहली बेहद सफल कंपनी बनेगी।”
मुंबई, बेंगलुरु और नई दिल्ली में लक्जरी मानसिक स्वास्थ्य उपचार केंद्रों की भारत की पहली और एकमात्र श्रृंखला, वेदा रिहैबिलिटेशन एंड वेलनेस अपनी सर्वव्यापी मानसिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए जानी जाती है। मानसिक स्वास्थ्य सेवा को किफायती और सबके लिए उपलब्ध करते हुए इस में नाम गुप्त भी रखा जा सकता है। वेदा ने भारत के मेट्रो शहरों में खासकर 16 से 35 उम्र के लिए Lets Get Happi ऐप का निर्माण किया है। ये ब्रान्ड्स विशेष है क्योंकि इस में व्यक्तिगत और ऑनलाइन ऐसे दोनों प्रकार की थेरेपी प्रदान की जाती है और इससे विभिन्न आवश्यकताओं और बजट के अनुसार सेवा प्राप्त की जा सकती है।
क्रांतिकारी और नवोन्मेषी मानसिक स्वास्थ्य ऐप Lets Get Happi यह दुनिया का पहला ऐप है जो दिन के 24 घंटे एक मनोवैज्ञानिक से चिकित्सा की सुविधा प्रदान करता है। इस में ध्यान (कुछ तो हाउस और इलेक्ट्रौनिक डान्स म्युजिक पर आधारित है), जर्नलिंग, मूल्यांकन परीक्षण का भी समावेश है। यह दुनिया का एकमात्र मानसिक स्वास्थ्य ऐप है जो किफायती दामों में नाम के बारे में गुप्तता रखने की सेवा भी देता है। ये अद्वितीय और अपने प्रकार की एकमात्र सेवा है।
वेदा के मनून ठाकूर ने आगे बताया कि, “मैंने खुद यह कंपनी शून्य से शुरू की है और वेदा में मेरा निवेश सबसे ज्यादा है। मानसिक स्वास्थ्य की समस्या के साथ मैं खुद जूझने की मेरी अपनी यात्रा ने मुझे अधिक विश्वसनीय और अद्यतन समाधान खोजने के लिए प्रेरित किया और इसलिए, मैंने वेदा की शुरूआत की। अगले 3 सालों में इस निवेश पर और 55 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा और उसका इस्तेमाल कंपनी का कामकाज बढाने के लिए और अधिक समाधान प्रदान करने के लिए किया जाएगा। राजस्थान वह जगह है जहां से यह सब शुरू हुआ! मैं कोविड के दौरान वहां था और मैंने वेदा बनाने के बारे में सोचा और पिछले साल, उदयपुर में एक पारिवारिक यात्रा पर, मैंने Happi ऐप बनाने का फैसला किया।
इस ऐप में वर्तमान में ऑडियो, वीडियो और चैट के माध्यम से थेरेपी, जर्नलिंग, मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन परीक्षण, उद्योग विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न वेलनेस विषयों पर कॉन्टेन्ट, ओम के मंत्रों से लेकर EDM और हाउस म्यूजिक पर आधारित ध्यान, दैनिक मूड चेक–इन इनका समावेश है और ऐप का वर्जन 2.0 में (24 जनवरी तक) AI को फर्स्ट रिस्पॉन्डंट के रूप में लाते हुए, अनुभूति और स्मृति में सुधार करने वाले गेम्स, प्रीमियम कॉन्टेन्ट, पॉडकास्ट और इंटरएक्टिव जर्नलिंग लाया जाएगा।
इस ऐप को विभिन्न उद्योगों में अग्रणी मानसिक स्वास्थ्य अधिवक्ताओं और विभिन्न उद्योगों के विशेषज्ञों से समर्थन मिला है। इस ऐप को कई एंजल निवेशकों का समर्थन मिला है। अभिनेता और उद्यमी सुनिल शेट्टी, सिलिकॉन वैली के सेलेब्रिटी सर्जन और निवेशक डॉ.श्रीनिवास रामचंद्र, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यापक डॉ.प्रमेला रामचंद्र, डायामॅंटिना के सीईओ योगेश बुलचंदानी, दुबई के प्राइवेट इक्विटी के अमालथिआ कैपिटल के संस्थापक करण कुमार, लोटस हर्बल्स के अध्यक्ष नितिन पास्सी आदि जानीमानी हस्तियों का समर्थन इस ऐप को मिला है। मनून ठाकूर की रियल इस्टेट और इंफ्रा डेवलपमेंट की व्यवसायी पृष्ठभूमि है, उन्होंने हार्वर्ड से आंत्रेप्रेन्युअरशिप एन्ड लीडरशिप की पढ़ाई की है और फिलहाल वे येल से साइकोलॉजी में एक कोर्स कर रहे है।
आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र रह चुके श्री.सागर पाटीदार के एनसीआर स्थित प्रिमॅथॉन नामक कंपनी ने इस ऐप का निर्माण किया है। Letsgethappi यह ऐप iOS और Android ऐसे दोनों पर उपलब्ध है। अब तक इसके 16,000 डाउनलोड्स हो चुके है और अगले 9 महिनों में 500,000 से भी अधिक डाउनलोड्स होने की उम्मीद है।
मेटा का मेमो हुआ लीक, हजारों कर्मचारियों की छंटनी करने की चल रही तैयारी
पीएलआई का असर, एप्पल आईफोन का निर्यात चालू वित्त वर्ष में 1 लाख करोड़ रुपये के पार
भारत का सेमीकंडक्टर मार्केट 2030 तक 13 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़ेगा, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में मिलेगी मदद
Daily Horoscope