नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील ने सोमवार को बताया कि उसने गूगल प्ले स्टोर पर 10 करोड़ ऐप डाउनलोड की संख्या को पार कर लिया है। एक साल पहले तक कंपनी के ऐप डाउनलोड की संख्या 7.3 करोड़ थी। इसमें एक वर्ष के दौरान ही 37 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी ने बताया कि अक्टूबर 2019 में स्नैपडील के मासिक ट्रैफिक ने 24 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। कंपनी ने दावा किया कि उसने इस त्योहारी सीजन में ऑर्डर प्राप्त करने के मामले में भी 52 फीसदी की वृद्धि की है। उसने बताया कि इनमें से गैर-मेट्रो उपयोगकर्ताओं से 90 फीसदी ऑर्डर प्राप्त हुए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पिछले दो वर्षो में स्नैपडील ने 60,000 से अधिक नए विक्रेताओं को जोड़ा है। कंपनी का दावा है कि स्नैपडील के पांच लाख से अधिक पंजीकृत विक्रेता हैं, जिनकी 20 करोड़ से अधिक की प्रोडक्ट लिस्टिंग है। (आईएएनएस)
स्पैम टेलीमार्केटिंग मैसेज किए जा रहे ब्लॉक, ग्राहकों को नहीं आएगी परेशानी
भारतीय ईएसडीएम इंडस्ट्री का मूल्य वित्त वर्ष 2028 तक 9 लाख करोड़ रुपये के होगा पार : रिपोर्ट
गूगल मैप्स ने किए बड़े बदलाव, अब मुफ्त मिलेंगी यह सेवाएं
Daily Horoscope