• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सारेगामा इंडिया की चौथी तिमाही में आय 50 प्रतिशत से अधिक गिरी, मुनाफे में भी आई कमी

Saregama Indias income fell by more than 50 percent in the fourth quarter, profit also decreased - Gadgets News in Hindi

मुंबई । संजीव गोयनका के नेतृत्व वाले आरपीएसजी ग्रुप की कंपनी सारेगामा इंडिया लिमिटेड ने गुरुवार को तिमाही नतीजे घोषित किए। वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय और मुनाफे दोनों में तीसरी तिमाही के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है। कंपनी की स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, सारेगामा इंडिया की ऑपरेशनल आय वित्त वर्ष 25 की जनवरी-मार्च अवधि में तिमाही आधार पर 50.16 प्रतिशत गिरकर 240.80 करोड़ रुपए हो गई है, जो कि तीसरी तिमाही में 483.43 करोड़ रुपए थी।
वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में सारेगामा का शुद्ध मुनाफा 3.98 प्रतिशत कम होकर 59.86 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि तीसरी तिमाही में 62.34 करोड़ रुपए पर था।
वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय 48.21 प्रतिशत घटकर 258.47 करोड़ रुपए हो गई है, जो कि तीसरी तिमाही में 499.14 करोड़ रुपए थी।
सालाना आधार पर तुलना करें तो सारेगामा इंडिया के मुनाफे में इजाफा हुआ है।
वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 11.06 प्रतिशत बढ़ा है।
नतीजों के बाद सारेगामा का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 2 प्रतिशत की तेजी के साथ 558.95 रुपए पर था।
सारेगामा इंडिया लिमिटेड की वाइस चेयरमैन अवर्णा जैन ने एक बयान में कहा कि "यह सारेगामा के लिए एक और अभूतपूर्व वर्ष रहा है, जिसमें परिचालन से आय ऑल-टाइम हाई पर रही है।"
उन्होंने कहा, "संगीत, वीडियो और लाइव इवेंट में आक्रामक निवेश और आईपी मॉनेटाइजेशन की हमारी रणनीति मजबूत परिणाम दिखा रही है। हम तेजी से बढ़ते क्षेत्र में विस्तार कर रहे हैं।"
कंपनी अपने कंटेंट पोर्टफोलियो का आक्रामक तरीके से विस्तार कर रही है। वित्त वर्ष 2025 में इसने हिंदी, तमिल, तेलुगु, बंगाली, पंजाबी, मराठी, गुजराती, भोजपुरी और मलयालम सहित कई भारतीय भाषाओं में 700 से ज्यादा फिल्मी और गैर-फिल्मी ट्रैक रिलीज किए हैं।
कंपनी ने आगे कहा, "उसने सात भाषाओं में 22 संगीत लेबल भी हासिल किए, जिससे इसकी सूची में 2,800 से अधिक गाने जुड़ गए हैं।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Saregama Indias income fell by more than 50 percent in the fourth quarter, profit also decreased
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: saregama, india, gadget news, latest gadgets updates, latest gadgets news in hindi, latest gadgets reviews in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

गैजेट्स

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved