सिओल/नई दिल्ली। सैमसंग के आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 के इस साल लगभग 500,000 यूनिट्स की बिक्री की उम्मीद है, जो कि पहले किए गए लॉन्च की अपेक्षा काफी बड़ा है। एक नई रिपोर्ट में बुधवार को इसकी जानकारी दी गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दक्षिण कोरिया की इस बड़ी तकनीकि कंपनी की तरफ से बुधवार को एक ऑनलाइन इवेंट में इस नए हैंडसेट को पेश किया जाएगा जिसे एक किताब की तरह से फोल्ड किया जा सकेगा और इसके साथ ही समारोह में गैलेक्सी नोट 20 और गैलेक्सी वॉच 3 सहित चार अन्य डिवाइस को भी लॉन्च किया जाएगा।
इसकी बिक्री को लेकर किए गए पूवार्नुमान के संबंध में मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट रिसर्च ने कहा कि इस साल के अंत तक सैमसंग की तरफ से गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 की पांच लाख इकाई की बिक्री किए जाने की उम्मीद है, अपने पहले साल में गैलेक्सी फोल्ड की एक लाख से अधिक इकाइयों की बिक्री की गई।
गैलेक्सी फोल्ड को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था और साल 2019 के अंत तक करीब 60 देशों में इसे बेचा गया। (आईएएनएस)
नेटफ्लिक्स चलाना हो सकता है महंगा, कीमत बढ़ाने का बना रही प्लान कंपनी
अब एंड्रॉइड डिवाइस पर जीमेल में इमोजी रिएक्शन के साथ दें जवाब
आईफोन 15 प्रो में ओवरहीटिंग बग को ठीक करने के लिए iOS 17 अपडेट की टेस्टिंग कर रहा एप्पल
Daily Horoscope