सियोल। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लिमिटेड ने कहा है कि इसने गैलेक्सी एस10 और नोट10 में अल्ट्रासाउंड आधारित फिंगरप्रिंट स्कैनर में एक बग फिक्स करने के लिए सॉफ्टवेयर पैच जारी किया है। कुछ यूजर्स द्वारा यह पता लगाने के बाद कि सिलिकॉन-आधारित स्क्रीन पर किसी के भी फिंगरप्रिंट से भी एस10 और नोट10 सीरीज के डिवाइस को अनलॉक किया जा सकता है, सैमसंग को सुरक्षा मुद्दों पर आलोचना का सामना करना पड़ा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समाचार एजेंसी योनहाप ने बुधवार को यूजर्स के लिए जारी एक अधिसूचना में सैमसंग के हवाले से कहा, "फिंगरप्रिंट स्केनर के कारण यूजर्स को हुई परेशानी के लिए हम माफी मांगते हैं।"
कंपनी ने आगे कहा, "हमने गैलेक्सी एस10 और नोट10 में अल्ट्रासाउंड आधारित फिंगरप्रिंट स्कैनर में एक बग फिक्स करने के लिए सॉफ्टवेयर पैच जारी किया है।"
दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी ने एस10 और नोट10 में सिलिकॉन-आधारित स्क्रीन कवर को प्रयोग में लाने वाले यूजर्स से कहा है कि वे इसे प्रोटेक्टिव केस से हटा दें और सभी पुराने फिंगरप्रिंट को डिलीट कर एक बार फिर से रजिस्टर करें। (आईएएनएस)
'एलिवेट' प्रोग्राम के जरिए भारतीय स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ा ओप्पो
मीडियाटेक ने 5जी स्मार्टफोन के लिए अपनी पहली एमएमवेव चिप पेश की
अब व्हाट्सएप पर माईजीओवी हेल्पडेस्क के माध्यम से पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस होगा प्राप्त
Daily Horoscope