नई दिल्ली। सैमसंग इंडिया ने हाल में लांच गैलेक्सी एस10 सीरीज के स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, जिसकी कीमत 55,900 रुपए से शुरू होती है। गैलेक्सी S10+ के 1टीबी वाले संस्करण की कीमत 1,17,900 रुपए हैं, जबकि 512जीबी और 128जीबी स्टोरेज संस्करण की कीमत क्रमश: 91,900 रुपए और 73,900 रुपए है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गैलेक्सी एस10 के 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये, जबकि 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 66,900 रुपये है। कंपनी ने घोषणा की है कि इनमें सबसे किफायती गैलेक्सी एस10ई 128 जीबी वेरिएंट के साथ आता है, जिसकी कीमत 55,900 रुपये रखी गई है।
फर्स्ट जेनरेशन का आईफोन नीलामी में 55 हजार डॉलर में बिका
ब्लू यूजर्स के लिए वेरिफिकेशन प्रोसेस को बदल रहा ट्विटर!
एसर ने भारत में एएमडी रायजेन 7000 सीरीज प्रोसेसर के साथ नया लैपटॉप लॉन्च किया
Daily Horoscope