सियोल। सैमसंग की वेबसाइट ने आगामी गैलेक्सी नोट 9 की एक तस्वीर लीक की है,
जिससे पता चलता है कि कंपनी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 3.5 मिमी का
हेडफोन जैक लगा हुआ है। फोन लीक करने वाले धुरंधर इवन ब्लास ने सबसे पहले गैलेक्सी नोट 9 की तस्वीर देखी थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीएनईटी
की गुरुवार देर रात जारी रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘आगामी डिवाइस की लीक
तस्वीरों से इसका नाम गैलेक्सी नोट 9 होने की पुष्टि होती है। न सिर्फ ये
बल्कि इसमें स्पष्ट दिखता है कि इस फोन में 3.5 मिमी का हेडफोन जैक बरकरार
रहेगा, तथा फिंगरप्रिंट सेंसर पीछे की तरफ दिया गया है। इसमें ड्युअल कैमरे
के साथ उन्नत एस-पेन स्टाइलश है।’’
इस डिवाइस की तस्वीर के साथ लिखी टैगलाइन है - ‘‘सुपर पॉवर को कहें हैलो।’’
इसमें यूजर्स को प्री-ऑर्डर के लिए आमंत्रित करते हुए लिखा गया है, ‘‘इसका अनुभव लेने वाले पहले लोगों में से एक बनें।’’
गूगल ने भारत में एआई-संचालित कोडिंग असिस्टेंट स्टूडियो बॉट किया लॉन्च
ओपनएआई ने टेक्स्ट-टू-इमेज टूल 'डैल·ई 3' का उन्नत संस्करण लॉन्च किया
गिटहब कोपायलट चैट बीटा अब सभी व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध
Daily Horoscope