नई दिल्ली। भारत में एप्पल की बाजार हिस्सेदारी और नुकसान पहुंचाने के लिए
सैमसंग ने गुरुवार को अपना प्रीमियम ‘गैलेक्सी नोट 8’ डिवाइस ‘बिक्सबाई’
डिजिटल अस्टिेंट और उन्नत ‘एस पेन’ के साथ 67,900 रुपये में लांच किया,
जबकि एप्पल अमेरिका में अपने नए फ्लैगशिप डिवाइस को लांच करनेवाली है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
‘गैलेक्सी
नोट 8’ में 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे 256 जीबी तक
बढ़ाया जा सकता है। यह डिवाइस भारतीय बाजार में 12 सितंबर से अमेजन डॉट इन
समेत सभी प्रमुख खुदरा दुकानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह डिवाइस
मिडनाइट ब्लैक और मैपल गोल्ड रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
सैमसंग
दक्षिणपूर्व एशिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एचसी होंग ने
यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘2017 हमारे लिए काफी रोमांचक रहा है। क्योंकि
इसी साल हम भारतीय बाजार में नेतृत्वकारी भूमिका में आ चुके हैं। गैलेक्सी
एस8 ने प्रीमियम खंड में बाजार हिस्सेदारी के सभी पिछले रिकार्ड तोड़ दिए
थे।’’
गैलेक्सी नोट 8 यूजर्स को जियो से डबल डेटा ऑफर मिलेगा, जिसके
तहत 8 महीनों के लिए 448 जीबी डेटा दिया जाएगा। इसके साथ ही जियो प्राइम
की सदस्यता भी दी जाएगी।
इस फोन का स्क्रीन साइज 6.3 इंच है। इसके
साथ ‘एस पेन’ आता है, जिससे ज्यादा व्यक्तिगत तरीके से संवाद कायम किया जा
सकता है। इसमें पिछले हिस्से में दो कैमरे हैं और दोनों 12 मेगापिक्सल के
कैमरे हैं, जिसमें से एक वाइड एंगल लेंस के साथ तो दूसरा टेलीफोटो लेंस के
साथ है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (ओआईएस) लगा है, ताकि स्पष्ट
तस्वीरें और वीडियो हासिल हो।
Everything You Must Know About Payment Gateways in India
अदाणी ग्रुप और गूगल ने भारत में स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने के लिए की साझेदारी
हेल्थ सेक्टर में बढ़ रहा है नैनो टेक्नोलॉजी का उपयोग !
Daily Horoscope