नई दिल्ली। सैमसंग ने मंगलवार को कहा कि उसने भारत में गैलेक्सी एम सीरीज के तहत आने वाले अपने सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स-गैलेक्सी एम01 और एम 11 की कीमतें कम कर दी हैं। गैलेक्सी एम11 अब 10, 499 रुपये (3जीबी-32जीबी वेरिएंट) में खरीदा जा सकता है। इसी तरह 4जीबी-64जीबी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये कर दी गई है। इन दो वेरिएंट्स में क्रमश: 1000 और 500 रुपये की कमी की गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसी तरह गैलेक्सी एम01 के 3जीबी-32जीबी वेरिएंट को 7999 रुपये में हासिल किया जा सकता है। इसकी कीमत में 400 रुपये की कमी की गई है।
सैमसंग ने अपने इन दो स्मार्टफोन को इस साल जून में लॉन्च किया गया है और लॉन्च से लेकर अब तक इनकी कीमतों में दूसरी बार कटौती की गई है। (आईएएनएस)
एक्स पर सिर्फ प्रीमियम यूजरों को मिलेगी ऑडियो, वीडियो कॉल की सुविधा
टेस्ला के ह्यूमनॉइड रोबोट ने किया योग, नमस्ते के साथ किया स्वागत
मेटा युवा यूजरों के लिए कई चैटबॉट लॉन्च करेगा
Daily Horoscope