• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

सैमसंग गैलेक्सी A8 Plus : 6GB रैम, 64GB स्टोरेज, तस्वीरें बेहतरीन

नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई दिग्गज सैमसंग फ्लैगशिप एंड्रायड स्मार्टफोन में सबसे आगे है। लेकिन बात जब 30,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच के खंड की आती है तो इस खंड में बाजार में चीनी कंपनियों वनप्लस और हुआवेई की ई-ब्रांड ऑनर का जलवा है। मध्यम खंड में चीनी कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी में सेंध लगाने के लिए सैमसंग ने गैलेक्सी ए8प्लस लांच किया है, जिसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज है। इस फोन की सीधी प्रतिद्वंद्विता वनप्लस 5टी और ऑनर व्यू 10 से होगी।

सैमसंग गैलेक्सी ए8प्लस दिखने में बिल्कुल फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी नोट 8 की तरह है। इसका 6 इंच का सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले है, जिसका एसपैक्ट रेशियो 18.5:9 है। इसका डिस्प्ले चमकीला है और चटख रंग प्रदर्शित करता है।

इस फोन को मेटल और चमकते शीशे से बनाया गया है और देखने में यह मजबूत और प्रीमियम लगता है। सैमसंग ने इस फोन को सेल्फी के शौकीनों को ध्यान में रखकर बनाया है तथा इसका अगला कैमरा ड्यूअल कैमरा है, जिसमें 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं। इसका अपरचर एफ/1.9 है, जो बेहतरीन तस्वीरें उतारता है।

इसका पिछला कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपरचर एफ/1.7 है। पिछले कैमरे से खींची गई तस्वीरें भी अच्छी आती हैं। हालांकि इसने पिछले कैमरे में ड्यूअल कैमरा नहीं दिया है। लेकिन मैक्रोस मोड के शूटिंग के जरिए बड़ी आसानी से तस्वीरों की पृष्ठभूमि को धुंधला किया जा सकता है, जिसे ‘बोके’ प्रभाव करते हैं।

इसके कैमरा एप में बिक्सबाई विजन है, जो गूगल लेंस की तरह काम करता है और चीजों की पहचान करने में सक्षम है। यह फोन जल और धूल प्रतिरोधी है तथा इसे आईपी68 सर्टिफिकेशन मिला है, जोकि न तो ऑनर व्यू 10 को मिला है और न ही वनप्लस 5टी को मिला है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Samsung Galaxy A8 Plus launched at Rs 32,990
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: samsung galaxy a8 plus, launched at rs 32, 990, galaxy a8 plus launched, samsung galaxy, gadget news, latest gadgets updates, latest gadgets news in hindi, latest gadgets reviews in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

गैजेट्स

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved