नई दिल्ली। रिलायंस जियो के आने के बाद मोबाइल टेलीकॉम कंपनियों में हडक़ंप मचा हुआ है। ऐसे में अब रिलायंस जियो 2,000 रुपये तक के 4 जी हैंडसेट लाने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, जियो ने इसका ऐलान नहीं किया है। वहीं, दूसरी ओर जियो इफेक्ट साफ देखने को मिल रहा है। चीन की प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी स्प्रेडट्रम मात्र 1,500 रुपये के 4 जी हैंडसेट लाने का ऐलान कर दिया है।
स्प्रेडट्रम कम्यूनिकेशन के इंडिया हेड नीरज शर्मा ने कहा कि हम ऐसी टेक्नॉलॉजी पर काम कर रहे हैं जिसके तहत मार्केट में 1,500 रुपये तक के 4 जी फीचर मोबाइल आएंगे। हमने इसके लिए अपने पार्टनर्स के साथ कॉन्सेप्ट प्रोमोशन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो के आने के बाद इंडियन मार्केट में 4 जी स्मार्टफोन की डिमांड तेजी से बढ़ी है, इसलिए कंपनियां भी अब सस्ते 4 जी हैंडसेट ला रही है।
ई-कॉमर्स साइट्स ने 1 लाख करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की, त्योहारी सीजन का मिला फायदा
एक 'सीक्रेट प्रोजेक्ट' के लिए ओपनएआई ने की गैबोर सेसेल की नियुक्ति
2028 तक आधे से ज्यादा स्मार्टफोन जनरेटिव एआई से लैस होंगे
Daily Horoscope