नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Chinese Smartphone Makers Company Xiaomi) जल्द ही एक और नया स्मार्टफोन (Xiaomi Coming Soon New Smartphone) लेकर आ रही है। कंपनी ने इस अपने इस स्मार्टफोन का टीजर जारी (Redmi Teases A 64MP Camera Phone) कर दिया है। टीज़र से यह भी खुलासा हुआ है कि इस रेडमी स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे होंगे। प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शाओमी अपने रेडमी ब्रांड के तहत नया डिवाइस लॉन्च करेगी, जिसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। कंपनी ने सोमवार को इस फोन से ली गई एक तस्वीर को साझा किया। साझा की गई तस्वीर में एक बिल्ली की तस्वीर नजर आ रही है, जिसमें उसकी आंख को जूम करके दिखाया गया है।
हालांकि इसके अतिरिक्त शाओमी ने इस स्मार्टफोन की कोई जानकारी साझा नहीं की है। यानी ना तो इस स्मार्टफोन का नाम साफ है ना ही इसकी लॉन्चिंग की तारीख। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में इस कैमरा सेंसर को रेडमी नोट 8 (Redmi Note 8 Pro) या रेडमी के30 (Redmi K30) के जरिए लाने की बात कही जा रही है। हालांकि शाओमी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने भी इस स्मार्टफोन के फीचर को टीजर किया है। उन्होंने बिल्ली की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, '64 मेगापिक्सल कैमरा स्मार्टफोन! शाओमी अब 64 मेगापिक्सल कैमरा स्मार्टफोन के युग में एंट्री कर रही है।'
रियलमी और सैमसंग भी 64 MP वाले फोन की कर चुकी हैं घोषणा...
बता दें कि शाओमी कोई पहला स्मार्टफोन नहीं है, जिसने 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने की बात कही है। बल्कि रियलमी और सैमसंग भी 64 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही हैं। सैमसंग ने 64 मेगापिक्सल सेंसर इस साल की पहली छमाही में पेश किया था। कंपनी जल्द ही इस सेंसर को किसी स्मार्टफोन के साथ लॉन्च कर सकती है।
वहीं रियलमी ने इस कुछ वक्त बाद ही सबसे पहले 64 मेगापिक्सल सेंसर वाला स्मार्टफोन लॉन्च की घोषणा की थी। इस स्मार्टफोन में सैमसंग का 64 मेगापिक्सल वाला लेंस इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि हाल में ही शाओमी ने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिसमें 48 मेगापिक्सल का सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
सेनहाइजर ने भारत में लॉन्च किए प्रीमियम ईयरबड्स
1 जून से उपलब्ध होगा माइक्रोसॉफ्ट 'क्लाउड फॉर सस्टेनेबिलिटी'
डिजनी प्लस नए स्ट्रीमिंग प्लान पर प्रीस्कूलर को विज्ञापन नहीं दिखाएगा
Daily Horoscope