सैन फ्रांसिस्को। वैश्विक स्मार्टफोन एप्लिकेशंस प्रोसेसर (एपी) बाजार में
2017 में पांच फीसदी गिरावट दर्ज की गई और यह 20.2 अरब डॉलर का रहा, जिसमें
क्वालकॉम 42 फीसदी राजस्व हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मार्केट
रिसर्च फर्म स्ट्रेटर्जी एनालिटिक्स के मुताबिक, क्वालकॉम, एप्पल,
मीडियाटेक, सैमसंग एलएसआई और हाईसिलिकॉन 2017 में शीर्ष पांच राजस्व
हिस्सेदारी वाली कंपनियों में थीं।
क्वालकॉम के बाद एप्पल 22 फीसदी
राजस्व हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही, जबकि मीडियाटेक 15 फीसदी
राजस्व हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर रही।
रपट में कहा गया है,
‘‘साल 2017 में 64-बिट स्मार्टफोन एपी की बिक्री 15 फीसदी (साल-दर-साल
आधार पर) बढ़ी है, जोकि कुल स्मार्टफोन एपी का 88 फीसदी रही। यह साल 2016
की तुलना में 71 फीसदी अधिक है।’’
मेगा सर्च इंजन के धुरंधरों को पछाड़ आगे बढ़ा गूगल, 1998 में हुई थी शुरुआत
सुंदर पिचाई की भविष्यवाणी : गूगल के अगले 25 वर्षों को लिखेगा एआई
एक्स ने अब तक क्रिएटर्स को 166 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया है: सीईओ याकारिनो
Daily Horoscope