• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारत में ऑक्सीजन की कमी से निपटने में मदद के लिए आगे आई ओप्पो और वीवो

OPPO, Vivo donate to help fight India O2 shortage - Gadgets News in Hindi

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो और वीवो ने भारत में चल रही ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए अपना समर्थन देने की बात कही है। वीवो इंडिया ने देश में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए 2 करोड़ रुपये के दान की घोषणा की।

वीवो इंडिया में ब्रांड रणनीति मामलों के निदेशक निपुण मारिया ने कहा कि हम सभी एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं और हमें कोविड-19 को हराने के लिए एक इकाई के रूप में लड़ना चाहिए। वीवो इस परीक्षा की घड़ी में समुदायों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।

निपुण ने कहा कि उनके इस छोटे से योगदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकेगी।

वीवो ने इससे पहले 2020 में महामारी से लड़ने में मदद करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियों को 9 लाख मास्क, 15,000 पीपीई सूट और 50,000 लीटर सैनिटाइजर दान के तौर पर दिया था।

वहीं ओप्पो इंडिया ने कोविड के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी और उत्तर प्रदेश सरकार को 4.3 करोड़ रुपये की लागत से 1,000 ऑक्सीजनेटर और 500 ब्रीदिंग (सांस लेने की) मशीन दान करने का संकल्प लिया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये मशीनें उन अस्पतालों में पहुंचाई जाएंगी, जहां जरूरत सबसे ज्यादा है।

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी दिल्ली पुलिस और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के फ्रंट-लाइन योद्धाओं को 1.5 करोड़ रुपये की ओप्पो बैंड स्टाइल की 5,000 यूनिट्स भी दान कर रही है, ताकि उन्हें दूसरों की सेवा करने में मदद मिल सके।

कंपनी ने एक बयान में लोगों को जागरूक करते हुए सभी सुरक्षा उपायों को अपनाने की अपील भी की है।

इससे पहले तकनीकी दिग्गज श्याओमी ने भी राज्यों के अस्पतालों के लिए 1,000 से अधिक ऑक्सीजन संक्रेंद्रक की खरीद के लिए 3 करोड़ रुपये के दान की घोषणा की थी। कंपनी ने कोविड-19 योद्धाओं के लिए 1 करोड़ रुपये जुटाने के लिए गैर-लाभकारी संगठन गिवइंडिया के साथ भागीदारी की है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-OPPO, Vivo donate to help fight India O2 shortage
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: oppo, vivo donate to help fight india o2 shortage, oppo, vivo, covid 19, gadget news, latest gadgets updates, latest gadgets news in hindi, latest gadgets reviews in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

गैजेट्स

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved