• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ओप्पो K9 Pro 5जी स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिड-रेंज में धमाकेदार फीचर्स के साथ 12जीबी रैम

OPPO K9 Pro 5G with Dimensity 1200, up to 12GB RAM announced - Gadgets News in Hindi

बीजिंग । ओप्पो ने चीन में अपना लेटेस्ट के-सीरीज स्मार्टफोन 'के9 प्रो' को लॉन्च किया है। यह मिड-रेंज फोन प्रीमियम में पाए जाने वाले कुछ खास प्रभावशाली फीचर्स पैक करता है। फोन में बड़ी स्क्रीन के साथ दमदार बैटरी और शानदार कैमरा दिया गया है। के9 प्रो स्मार्टफोन में एमोलेड डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा, एक मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 चिपसेट और 120 हट्र्ज के साथ 60वॉट फास्ट-चाजिर्ंग सपोर्ट आता है।

गिज्मो चाइना रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन सीएनवाई 2,199 (लगभग 25,000 रुपये) से शुरू होता है और 30 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसे ओब्सीडियन वॉरियर (ब्लैक) और ग्लेशियर ओवरचर (ब्लू) कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

5जी स्मार्टफोन में 6.43-इंच का फुल-एचडी प्लस (1080एक्स2400 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन है जिसमें 120हट्र्ज रिफ्रेश रेट, 180हट्र्ज टच सैंपलिंग रेट और एचडीआर10 सपोर्ट है।

रिपोर्ट के अनुसार, फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 12जीबी प्लस रैम और 256जीबी तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

यह एंड्रॉइड 11-आधारित कलरओएस 11.3 पर चलता है और 60वॉट फास्ट-चाजिर्ंग सपोर्ट के साथ 4,500एमएएच की बैटरी पैक करता है।

ओप्पो के9 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64एमपी (एफ/1.7) प्राइमरी सेंसर, 8एमपी (एफ/2.2) अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2एमपी (एफ/2.4) मैक्रो स्नैपर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16एमपी (एफ/2.4) का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

कनेक्टिविटी के लिए, डिवाइस वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, हेडफोन जैक और टाइप-सी पोर्ट के लिए समर्थन प्रदान करता है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-OPPO K9 Pro 5G with Dimensity 1200, up to 12GB RAM announced
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: oppo k9 pro, oppo, oppo k9 pro 5g, gadget news, latest gadgets updates, latest gadgets news in hindi, latest gadgets reviews in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

गैजेट्स

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved