नई दिल्ली| स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो इंडिया ने घोषणा की है कि उसने अपने 5जी लैब में जियो द्वारा उपलब्ध कराए गए 5जी एसए नेटवर्क वातावरण के तहत रेनो6 सीरीज के लिए 5जी स्टैंडअलोन (एसए) नेटवर्क का परीक्षण किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ओप्पो रेनो6 सीरीज के परीक्षण के अत्यधिक सकारात्मक परिणाम मिले हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ओप्पो इंडिया के वीपी और आरएंडडी हेड, तस्लीम आरिफ ने कहा, जियो के साथ रेनो6 सीरीज के लिए हमारा 5जी स्टैंडअलोन नेटवर्क ट्रायल 5जी युग में हमारे गहन शोध का हिस्सा है। जो यूजर्स के लिए एक बेहतर अनुभव प्रदान करता है।
आरिफ ने कहा, जियो के 5जी एसए नेटवर्क पर रेनो6 सीरीज के उपकरणों का सफल सत्यापन एक कंपनी के रूप में हमारे ग्राहकों के लिए अत्याधुनिक तकनीक लाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
रेनो6 प्रो 11 5जी बैंड को सपोर्ट करता है। जिसमें रेनो6 13 5जी बैंड से लैस है।
कंपनी ने कहा कि यह भारत में 5जी डिवाइस इकोसिस्टम के विकास को गति प्रदान करेगा। ताकि यूजर्स भारत में और यहां तक कि दुनिया के अन्य हिस्सों में भी 5जी का अनुभव कर सकें।
एसए आर्टेक्च र भविष्य के 5जी नेटवर्क की मुख्यधारा के आर्टेक्च र में से एक है।
कंपनी भारत में अपनी 5जी इनोवेशन लैब के माध्यम से सक्रिय रूप से 5जी एसए नेटवर्क परीक्षणों की नींव रख रही है।
इन पहलों के साथ, ओप्पो का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि एक बार व्यावसायीकरण हो जाने के बाद प्रत्येक एडॉप्टर को वास्तविक 5जी डिवाइस अनुभव प्राप्त हो सके।
एक प्रमुख जर्मन शोध संस्थान लिपस्टिक द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में घोषित 5जी पेटेंट परिवारों की संख्या के मामले में ओप्पो दस बडे कंपनियों में शामिल है।
--आईएएनएस
गूगल ने बार्ड के तर्क कौशल में किया सुधार
आईटेल का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन S23 9 जून को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन पर लॉन्च होगा
लिंक्डइन ने भारत में आइडेंटिटी वेरिफिकेशन फीचर किया जारी
Daily Horoscope