नई दिल्ली| वनप्लस बैंड को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और अब इस फिटनेस ट्रैकर में गूगल फिट के फीचर को शामिल कर लिया गया है। गूगल फिट सेहत से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखने वाला एक प्लेटफॉर्म है, जिसे गूगल ने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम, वियर ओएस और एप्पल आईओस के लिए डिजाइन किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एंड्रॉयड पुलिस के मुताबिक, वनप्लस ने अपने एंड्रॉयड मोबाइल ऐप वनप्लस हेल्थ वी1.3.2 के एक नए अपडेट को जारी किया है, जो गूगल फिट को साथ में लाए जाने का एक डायरेक्ट लिंक मालूम पड़ता है।
गुरुवार को जारी इस रिपोर्ट में कहा गया, "वनप्लस का यह नया अपडेट गूगल फिट सहित तीसरे पक्ष के समायोजन की ओर इशारा करता है। इसका मतलब यह हुआ कि वनप्लस बैंड के मालिक अब गूगल फिट के साथ अपनी दैनिक स्वास्थ्य गतिविधियों को सिंक कर पाएंगे।"
जब आप वनप्लस हेल्थ ऐप को डाउनलोड करेंगे या इसे अपडेट करेंगे तो आपको ऊपर की ओर एक कार्ड यह पूछता हुआ दिखाई देगा कि क्या आप गूगल फिट के साथ अपनी डेटा को साझा करना चाहेंगे। इस पर टैप करते ही सेटिंग्स सिंकिंग प्रॉसेस की शुरुआत कर देगा।
--आईएएनएस
सुंदर पिचाई ने जल्द ही अधिक सक्षम बार्ड एआई चैटबॉट का किया वादा
गूगल ने विंडोज के लिए नियरबाय शेयर बीटा किया लॉन्च
एप्पल कैमरा लेंस आपूर्तिकर्ता दोहरे जोखिम का सामना कर रहे
Daily Horoscope