बेंगलुरू| डोमेन नाम और इंटरनेट
सुरक्षा के क्षेत्र में वैश्विक अगुआ कंपनी 'वेरीसाइन' ने बुधवार को घोषणा
की कि साल 2017 की चौथी तिमाही में लगभग 17 लाख डोमेन पंजीकरण हुए हैं।
इसके साथ ही सभी शीर्ष स्तरीय डोमेन (टीएलडीज) में डोमेन पंजीकरणों की कुल
संख्या 33.24 लाख हो गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कंपनी ने एक बयान में कहा कि साल 2017 में 'डॉट कॉम' और 'डॉट नेट' डोमेन के कुल 90 लाख पंजीकरण हुए, जबकि 2016 में 88 लाख हुए थे।
साल
2017 की चौथी तिमाही के अंत तक डोमेन नाम आधार पर 'डॉट कॉम' और 'डॉट नेट'
टीएलडीज के संयुक्त डोमेन पंजीकरण लगभग 14.64 करोड़ हो गए हैं। हालांकि
इतने डोमेन कंफिगर नहीं हुए हैं।
कंपनी ने कहा कि 31 दिसंबर, 2017
को 'डॉट कॉम' डोमेन नाम आधार के डोमेन पंजीकरणों की कुल संख्या 13.19 लाख
थी, जबकि 'डॉट नेट' डोमेन नाम आधार की कुल संख्या 1.45 करोड़ थी।
आईएएनएस
अब यूजर्स खोज परिणामों में विज्ञापन डालेगा इंस्टाग्राम
फर्स्ट जेनरेशन का आईफोन नीलामी में 55 हजार डॉलर में बिका
ब्लू यूजर्स के लिए वेरिफिकेशन प्रोसेस को बदल रहा ट्विटर!
Daily Horoscope