नई दिल्ली । भारत में 4जी और 5जी नेटवर्क को मजबूत करने के लिए वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने नोकिया के साथ करार किया है। शनिवार को नोकिया ने बताया कि दोनों कंपनियों के बीच तीन साल का करार हुआ है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नोकिया और वोडाफोन आइडिया मिलकर देश के प्रमुख शहरों में 5जी नेटवर्क की शुरुआत करेंगी जिससे वीआईएल के ग्राहकों को प्रीमियम कनेक्टिविटी भी मिलेगी।
वीआईएल के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने कहा, 5जी की हाई स्पीड कनेक्टिविटी नागरिकों और उद्यमों दोनों के लिए सहायक होगी। हम अपने सहयोगियों के साथ 5जी की हाई स्पीड कनेक्टिविटी के लिए मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं।
नोकिया ने कहा कि वह मल्टीबैंड रेडियो और बेसबैंड उपकरणों के साथ वीआईएल के मौजूदा 4जी नेटवर्क को अपडेट भी करेगा, जो 5जी को भी सपोर्ट कर सकेगा।
बता दें कि वोडाफोन आइडिया ने नोकिया, एरिक्शन और सैमसंग के साथ तीन साल की अवधि में नेटवर्क उपकरणों की आपूर्ति के लिए करीब 3.6 अरब डॉलर (करीब 30,000 करोड़ रुपये) का करार किया है। कंपनी ने इससे पहले 6.6 अरब डॉलर के पूंजीगत व्यय की घोषणा की थी।
कंपनी ने कहा है कि प्रमुख शहरों में 5जी लॉन्च करने के साथ ही आबादी के आधार पर 4जी की कवरेज 1.03 अरब से बढ़ाकर 1.2 अरब करना है।
--आईएएनएस
वैश्विक टैबलेट बाजार में दूसरी तिमाही में 15 प्रतिशत की वृद्धि
The Rise of Mixed Martial Arts in India: UFCs Cultural Influence
The Role of AI in Resume Optimization: How MyCVCreator Enhances Your Job Application
Daily Horoscope