• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सोनी इंडिया की तरफ से 299,990 रुपये में पेश नया स्मार्ट टीवी

New Smart TV launched by Sony India for Rs 299,990 - Gadgets News in Hindi

नई दिल्ली| सोनी इंडिया ने शुक्रवार को नई ब्राविया एक्सआर ए80जे ओएलईडी सीरीज के तहत एक नए स्मार्ट टीवी का अनावरण किया है, जिसकी कीमत 299,990 रखी गई है। यह टीवी कॉग्नेटिव प्रोसेसर एक्सआर द्वारा संचालित है। नई ब्राविया एक्सआर ए 80जे ओएलईडी सीरीज फिलहाल 164 सेमी (65 इंच) में उपलब्ध है और इसके अलावा दो अतिरिक्त स्क्रीन साइज 195 सेमी (77-इंच) और 139 सेमी (55-इंच) जल्द ही लॉन्च किए जाएंगे।

यह नया टीवी देश में मौजूद सोनी के सभी सेंटरों, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स और ई-कॉमर्स पोर्टलों पर उपलब्ध है।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है, "यह नई ओएलईडी सीरीज कॉग्नेटिव प्रोसेसर एक्सआर द्वारा संचालित है, जो पूरी तरह से एक नई प्रोसेसिंग मेथड का इस्तेमाल करती है। ये पारंपरिक एआई से परे है। इसे मानव मतिष्क की तरह सोचे जाने के लिए डिजाइन किया गया है।"

बयान में आगे कहा गया, "इसके अलावा, यह अपने तरह का बेहतरीन, अल्ट्रा-रिएलिस्टिक पिक्च र क्वॉलिटी, शानदार कॉन्ट्रास्ट से लैस है। नया काग्नेटिव प्रोसेसर एक्सआर अधिक बेहतर साउंड और पिक्च र क्वॉलिटी भी प्रदान करता है।"

यह ए 80 जे हाई डायनेमिक रेंज (एचडीआर), ब्राइटनेस, कलर्स के साथ 4के क्लैरिटी को भी जोड़ता है। इसमें डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस की भी सुविधा है, ताकि कोई भी घर पर थिएटर के रोमांच का आनंद ले सके।

एक्सआर मोशन क्लैरिटी तकनीक ब्लर ईमेज को ठीक कर तस्वीरों पर अपना बेहतर नियंत्रण स्थापित करती है। एक्सआर साउंड पोजिशन तकनीक के तहत आने वाला एकॉस्टिक सरफेस ऑडियो प्लस यह सुनिश्चित करता है कि आवाज सीधे स्क्रीन के बीच से टीवी के पीछे लगे शक्तिशाली एक्ट्यूएटर से आए। तस्वीर के साथ आवाज का तालमेल बिठाने के लिए इनमें कंपन होता है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-New Smart TV launched by Sony India for Rs 299,990
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new smart tv, launched, sony, india, rs 299, 990, gadget news, latest gadgets updates, latest gadgets news in hindi, latest gadgets reviews in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

गैजेट्स

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved