• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मोतीलाल ओसवाल ने भारती हेक्साकॉम की घटाई रेटिंग, शेयर 3.5 प्रतिशत से अधिक फिसला

Motilal Oswal downgrades Bharti Hexacoms rating, stock slips over 3.5 percent - Gadgets News in Hindi

मुंबई । ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के भारती हेक्साकॉम के शेयर को 'बाय' से 'न्यूट्रल' रेटिंग में डाउनग्रेड करने और 1,900 रुपए का टारगेट प्राइस निर्धारित करने के बाद शुक्रवार को इसका असर कंपनी के शेयर पर दिखा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान भारती हेक्साकॉम के शेयरों में 3.5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई और यह 1,810 रुपए पर आ गया। ब्रोकरज का कहना है कि रेटिंग को डाउनग्रेड करने का मुख्य कारण शेयर का हाई-वैल्यूएशन है, जो वर्तमान में भारती एयरटेल की तुलना में लगभग 40 प्रतिशत महंगा है।
ब्रोकरज ने कहा, "रिस्क-रिवार्ड अब आकर्षक नहीं रहा; डाउनग्रेड कर इसे न्यूट्रल कर दिया गया है।"
मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि इससे निवेशकों के लिए रिस्क-रिवार्ड प्रोफाइल कम आकर्षक हो जाता है, भले ही कंपनी प्रीमियम सेवाओं के माध्यम से मजबूत प्रदर्शन और विकास जारी रखे हुए है।
ब्रोकरज उम्मीद करता है कि भारती हेक्साकॉम वित्त वर्ष 2027 तक डेट-फ्री (लीज देनदारियों को छोड़कर) हो जाएगी।
ब्रोकरज ने यह भी अनुमान लगाया है कि कंपनी का लाभांश वित्त वर्ष 2025 में 10 रुपए प्रति शेयर से बढ़कर वित्त वर्ष 2027 तक 30 रुपए प्रति शेयर हो जाएगा।
दिसंबर 2025 में संभावित टैरिफ बढ़ोतरी से एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (एआरपीयू) वित्त वर्ष 2025 के 242 रुपए से बढ़कर वित्त वर्ष 2027 तक 284 रुपए होने की उम्मीद है।
ब्रोकरज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2028 के बाद एआरपीयू सालाना 5.5 प्रतिशत की धीमी दर से बढ़ेगा, जबकि कुल राजस्व और ईबीआईटीडीए वृद्धि सात प्रतिशत के आसपास रह सकती है।
मोतीलाल ओसवाल ने भी कुछ चिंताएं जताई हैं। भारती हेक्साकॉम का संचालन कुछ टेलीकॉम सर्किल में केंद्रित है, जो आगे की वृद्धि को सीमित कर सकता है।
इसके अलावा, सरकार के पास अभी भी कंपनी में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी है और इसे जोखिम कारक के रूप में देखा जा रहा है।
ब्रोकरज ने यह भी बताया कि हिस्सेदारी बिक्री जैसे किसी भी संभावित कॉर्पोरेट कदम से स्टॉक के वैल्यूएशन पर दबाव पड़ सकता है।
ब्रोकरज ने आगे चेतावनी दी कि भारती एयरटेल के साथ संभावित मर्जर जोखिम भरा हो सकता है, खासकर अगर भारती हेक्साकॉम के मौजूदा हाई-वैल्यूएशन के कारण शेयर स्वैप रेश्यो प्रतिकूल हो जाता है।
भारती हेक्साकॉम का शेयर शुक्रवार को दोपहर करीब 2:14 बजे 1,820.30 रुपए पर कारोबार कर रहा था, जो करीब 3.10 प्रतिशत या 58.20 रुपए नीचे था। इस साल अब तक शेयर में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और पिछले 12 महीनों में 74 प्रतिशत का उछाल आया है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Motilal Oswal downgrades Bharti Hexacoms rating, stock slips over 3.5 percent
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharti hexacom, motilal oswal, gadget news, latest gadgets updates, latest gadgets news in hindi, latest gadgets reviews in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

गैजेट्स

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved