• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

माइक्रोसॉफ्ट ने देश में एआई इनोवेशन को बढ़ाने के लिए भारत की योट्टा डेटा सर्विसेज से की साझेदारी

Microsoft partners with Indias Yotta Data Services to accelerate AI innovation in the country - Gadgets News in Hindi

नई दिल्ली । माइक्रोसॉफ्ट और भारत की क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्लेटफॉर्म सर्विसेज प्रोवाइडर योट्टा डेटा सर्विसेज ने बुधवार को देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को बढ़ाने के लिए साझेदारी का ऐलान किया। यह साझेदारी माइक्रोसॉफ्ट और योट्टा को भारत एआई मिशन प्रतिभागियों, सरकारी एजेंसियों, आईआईटी, स्टार्टअप्स, उद्यमों और सॉफ्टवेयर विकास कंपनियों के साथ जुड़ने में सक्षम बनाएगी, जिससे एआई इनोवेशन में तेजी लाई जा सके।
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि इससे अजूर एआई की सर्विसेज योट्टा एआई के क्लाउड प्लेटफॉर्म शक्ति क्लाउड को मिलेगी। इससे पूरे भारत में डेवलपर्स, स्टार्टअप्स, एंटरप्राइजेज और पब्लिक सेक्टर की संस्थाओं को कटिंग-एज एआई क्षमता मिलेंगी।
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और साउथ एशिया के अध्यक्ष पुनीत चंडोक ने कहा, "शक्ति क्लाउड को सशक्त बनाने के लिए योट्टा के साथ हमारी साझेदारी से बड़े पैमाने पर एआई इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा। माइक्रोसॉफ्ट को भारत की अनूठी जरूरतों और प्राथमिकताओं को प्रतिबिंबित करने वाले इनोवेशनों के माध्यम से देश की एआई महत्वाकांक्षाओं को साकार करने में अपनी भूमिका निभाने पर गर्व है।"
भारत पहले से ही एआई अपनाने और निवेश पर रिटर्न के मामले में शीर्ष वैश्विक बाजारों में से एक है। उन्होंने कहा कि योट्टा के साथ मिलकर हम भारत को सुरक्षित और जिम्मेदारी से एआई फर्स्ट नेशन बनने में मदद करना जारी रखेंगे।
इस साल मई तक इंडिया एआई मिशन को स्वदेशी एआई मॉडल विकसित करने के लिए 500 से अधिक प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
योट्टा डेटा सर्विसेज के सह-संस्थापक, सीईओ और प्रबंध निदेशक सुनील गुप्ता ने कहा, "यह साझेदारी भारत की एआई आत्मनिर्भरता और डिजिटल परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, और हम भारतीय उद्यमों को एआई उत्कृष्टता की ओर उनकी यात्रा में पूर्ण पेशकश के साथ समर्थन देने में सक्षम होने के लिए उत्साहित हैं।"
योट्टा के इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा समर्थित माइक्रोसॉफ्ट की सेवाओं की संयुक्त ताकत देश में एआई विकास का समर्थन करने के लिए कुछ बेहतरीन क्षमताओं तक पहुंच प्रदान करती है।
गुप्ता ने कहा, "यह सभी आकारों के भारतीय उद्यमों के लिए अत्याधुनिक एआई क्षमताओं को सुलभ बनाएगा और देश की एआई महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा बढ़ावा देगा।"
इस साल जनवरी में, माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला ने देश में एआई और उभरती टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने के लिए डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के एक डिवीजन इंडियाएआई के साथ सहयोग की घोषणा की और समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और एआई उत्पादकता लैब्स की स्थापना की।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Microsoft partners with Indias Yotta Data Services to accelerate AI innovation in the country
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: data services, ai, gadget news, latest gadgets updates, latest gadgets news in hindi, latest gadgets reviews in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

गैजेट्स

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved