सैन फ्रांसिस्को। आईओएस पर आउटलुक के लिए एड-ऑन्स लांच करने के बाद
माइक्रोसॉफ्ट अब एंड्रायड उपभोक्ताओं के लिए आउटलुक डॉट और ऑफिस 365
वाणिज्यिक ईमेल खातों की सुविधा लांच कर रही है.
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एनगैजेट की सोमवार
की रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘इस लांच के साथ हम आईओएस से एंड्रायड तक कई एड
इन्स लेकर आए हैं, जिनमें एवरनोट, माइक्रोसॉफ्ट डायनेमिक्स 365,
माइक्रोसॉफ्ट ट्रांसलेटर, निंबल, वन प्लेस मेल, आउटलुक कस्मटम मैनेजर,
स्मार्टशील और ट्रेललो प्रमुख हैं।’’
कंपनी आउटलुक के लिए भी नए एड
इन लांच करेगी, जिसमें राइक, जेआईआरए, मेस्टरटॉस्क, जीएफवाईसीएटी और
मोजीलाला शामिल है, जो वेब विंडोज, मैक, आईओएस और एंड्रायड प्लेटफाम्र्स के
लिए उपलब्ध होंगे।
Everything You Must Know About Payment Gateways in India
अदाणी ग्रुप और गूगल ने भारत में स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने के लिए की साझेदारी
हेल्थ सेक्टर में बढ़ रहा है नैनो टेक्नोलॉजी का उपयोग !
Daily Horoscope