नई दिल्ली। घरेलू स्मार्टफोन ब्रांड माइक्रोमैक्स ने घोषणा की है कि वह भारतीय बाजार में 25 जनवरी को 'इन नोट 2' स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसके डिजाइन को दिखाते हुए एक छोटा टीजर वीडियो शेयर किया है। टीजर हमें नोट 2 की पहली झलक दिखाता है, जिसमें तीन तरफ संकीर्ण बेजेल्स और काफी बड़ी पंच-होल डिस्प्ले का खुलासा होता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ट्विटर पोस्ट ने यह भी पुष्टि की कि माइक्रोमैक्स इन नोट 2 में 'डेज्लिंग ग्लास फिनिश' होगा।
उम्मीद की जा रही है कि आने वाले माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन नोट 2 में हाई रिफ्रेश रेट वाली एफएचडी प्लस रेजोल्यूशन स्क्रीन होगा।
पूर्ववर्ती, माइक्रोमैक्स इन नोट 1 में 6.67-इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 450 निट्स और 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो है।
हुड के तहत, फोन में मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज है।
इन नोट 1 में 18 वॉट फास्ट चाजिर्ंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है। (आईएएनएस)
2023 की शुरुआत में एप्पल का नया होमपेड होगा लॉन्च
माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 करते हैं इस्तेमाल
रियलमी नारजो 50 5जी सीरीज युवाओं, हाई परफोर्मेन्स चाहने वालों के लिए विशेष: माधव शेठ
Daily Horoscope