वॉशिंगटन। निन्टेंडो का 'मारियो कार्ट टूर' मोबाइल गेम अपने पहले ही महीने में गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से 12.93 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा पार कर चुका है। निन्टेंडो ने मार्च 2018 की लॉन्च तिथि के साथ जनवरी 2018 में मारियो कार्ट मोबाइल गेम की घोषणा की थी। लेकिन, इसकी लॉन्चिग में देरी हो गई और बाद में इसे 25 सितंबर को लॉन्च किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मारियो कार्ट रन निन्टेंडो की सबसे बड़ी लॉन्चिंग है।
सेंसर टावर द्वारा साझा किए गए हालिया आंकड़ों के अनुसार, केवल 'पोकेमॉन गो' गेम ही इस मामले में मारियो कार्ट से आगे रहा है, जिसने अपने पहले 30 दिनों में 16.3 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया था। इस गेम ने बाद में एक अरब के आंकड़े को भी पार किया। (आईएएनएस)
स्नैपचैट ने पेश किया नया 'शेयर्ड स्टोरीज' फीचर
डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2022 से पहले एप्पल डेवलपर ऐप किया गया अपडेट
खर्राटे और खांसी डिटेक्ट करने वाले फीचर पर काम कर रहा है गूगल
Daily Horoscope