फ्रांस के लग्ज़री फैशन हाउस लुइस विटोन ने Tambour Horizon (टंबूर हॉरिजन) स्मार्टवॉच लॉन्च की है। कंपनी की यह पहली स्मार्टवॉच है जिसे क्वालकॉम व गूगल की सहायता से तैयार किया गया है। इस स्मार्टवॉच की खासियत है इसकी स्ट्रैप्स (पट्टियां), जो 60 अलग-अलग तरह की हैं। इन्हें आसानी से बदल-बदल कर पहना जा सकता है। कीमत 2,450 से शुरू होकर 2,900 अमेरिकी डॉलर तक जाती है जो भारतीय रूपए के हिसाब से 2 लाख रूपए के करीब है। स्मार्टवॉच का केस ग्रे, ब्लैक और ब्राउन सहित 3 कलर आॅप्शन में है जिसे यूज़र्स अपने हिसाब से चुन सकते हैं। तीनों केस का दाम अलग-अलग है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Everything You Must Know About Payment Gateways in India
अदाणी ग्रुप और गूगल ने भारत में स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने के लिए की साझेदारी
हेल्थ सेक्टर में बढ़ रहा है नैनो टेक्नोलॉजी का उपयोग !
Daily Horoscope