नई दिल्ली। एलजी इंडिया ने अपने क्यू सीरीज के स्मार्टफोन्स का विस्तार
करते हुए मंगलवार को भारतीय बाजार में क्यू स्टाइलसप्लस 21,990 रुपये में
लांच किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस डिवाइस में 4 जीबी रैम और 64 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज
है। इसकी बॉडी धातु से बनी है तथा इसका डिस्प्ले 6.2 इंच का एफएचडीप्लस
‘फुलविजन’ प्रौद्योगिकी से लैस है, जिसका एस्पैक्ट रेशियो 18:9 है।
एलजी
इंडिया के व्यापार प्रमुख (मोबाइल्स) अद्वैत वैद्य ने एक बयान में कहा,
‘‘एलजी क्यू स्टाइलस असाधारण मूल्य वाले मिड-रेंज फोन की हमारी श्रृंखला
में एक और आयाम जोड़ता है, जो उपभोक्ताओं को अद्भुत मूल्य प्रदान करता
है।’’
इसमें इंटेलीजेंट पॉम रिजेक्शन फीचर है, जिससे इसकी स्क्रीन
पर स्टाइलस से लिखने के दौरान हथेली टच होने पर यह उसे पहचान लेता है,
जिससे सटीकता की समस्या पैदा नहीं होती।
यह स्मार्टफोन हाथ से लिखे गए नोट्स को भी पहचान लेता है, यहां तक कि जब डिस्पले ऑफ हो, तब भी यह फीचर बढिय़ा काम करता है।
एप्पल सितंबर की शुरुआत में नए आईफोन्स, वॉच सीरीज 8 लॉन्च करने के लिए तैयार
मीडियाटेक ने फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस राउटर, मोबाइल हॉटस्पॉट के लिए 5जी चिप लॉन्च किया
व्हाट्सएप के पास अब विंडोज पर है देशी स्टैंडअलोन एप
Daily Horoscope