नई दिल्ली| लेनोवो ने गुरुवार को बताया कि 31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष में कंपनी ने भारत में 166 करोड़ डॉलर का बिजनेस किया है। कंपनी ने बताया कि उनके मुनाफे में पिछले साल से 14.5 फीसदी की वृद्धि हुई है। लेनोवो इंडिया के प्रबंध निदेशक शैलेंद्र कत्याल ने कहा, "हमने पिछली चार तिमाहियों में भारत में अपने व्यवसाय में मजबूती देखी है। महामारी के समय में ग्राहकों, कंपनियों और संस्थानों की तरफ से उत्पादों की मांग बढ़ी है क्योंकि टेक्नोलॉजी के साथ इनका रिश्ता बदल रहा है।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
काउंटरपॉइंट रिसर्च के निदेशक तरुण पाठक के मुताबिक, वर्क फ्रॉम होम और ई-लनिर्ंग की वजह से भारत में लेनोवो का विकास हुआ है क्योंकि कंपनी की तरफ से इनके उत्पाद हर सेगमेंट्स में फिट बैठते हैं और इसी के चलते महामारी के दौरान इनकी मांग बढ़ी।
पाठक ने आईएएनएस को बताया, "कंपनी ने ट्रेंड्स को लेकर सही अनुमान लगाया था। इसने टैबलेट, नोटबुक और क्रोमबुक को कई प्राइस रेंज में प्रस्तुत किया, जिससे इनकी मांग बढ़ी। कुल मिलाकर, यह तिमाही उनके लिए काफी अच्छी रही। यह उनके लिए विभिन्न क्षेत्रों में एक मजबूत तिमाही थी।"
--आईएएनएस
गूगल ने भारत में एआई-संचालित कोडिंग असिस्टेंट स्टूडियो बॉट किया लॉन्च
ओपनएआई ने टेक्स्ट-टू-इमेज टूल 'डैल·ई 3' का उन्नत संस्करण लॉन्च किया
गिटहब कोपायलट चैट बीटा अब सभी व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध
Daily Horoscope