नई दिल्ली। घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने गुरुवार को एक नया फीचर फोन पल्स हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर सेंसर के साथ 1,599 रुपये में लॉन्च किया। स्मार्टफोन रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में है, जो अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लावा इंटरनेशनल प्रोडक्ट हेड तेजिंदर सिंह ने कहा, "एक भारतीय ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के लिए सार्थक समाधान प्रदान करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं, खासतौर से इस चिंताजनक वातावरण में।"
लावा स्टीरियो साउंड सपोर्ट के साथ पल्स 2.4 इंच डिस्प्ले के साथ आता है।
इसमें एक मजबूत पॉली काबोर्नेट बॉडी है। इसमें 32जीबी तक की एक्सपेंडेबल मेमोरी है। रिकॉर्डिग और ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ वायरलेस एफएम की सुविधा भी है।
स्मार्टफोन के बैटरी की बात करें तो यह सुपर बैटरी मोड के साथ 1800 एमएएच बैटरी के साथ आता, जो एक बार चार्ज करने पर छह दिनों चलता है।
कंपनी ने कहा, "फोन मिल्रिटी ग्रेड सर्टिफाइड है, जिसका मतलब है कि यूजर्स को माइनर वियर और टियर के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।"
स्मार्टफोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डिग सिस्टम भी है। इसमें यूजर्स को सात भाषाओं में टाइप करने का विकल्प भी हैं, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, कन्नड़, तेलुगु, गुजराती और पंजाबी भाषा शामिल हैं। (आईएएनएस)
ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन उपयोगकर्ता जल्द ही अपने पेड चेक मार्क छुपा सकेंगे
कैनन ने भारत में 16 नए उन्नत प्रिंटर लॉन्च किए
अब यूजर्स खोज परिणामों में विज्ञापन डालेगा इंस्टाग्राम
Daily Horoscope