नई दिल्ली| घरेलू मोबाइल ब्रांड लावा इंटरनेशनल ने सोमवार को प्रोबड्स के लॉन्च के साथ ट्रू वायरलेस सेगमेंट में प्रवेश करने की घोषणा की। इस ईयरबड्स को एक नए ऑफर के साथ पेश किया जा रहा है, जिसके तहत यूजर्स इसे लावा ई-स्टोर के साथ-साथ अमेजन और फ्लिपकार्ट पर महज एक रुपये चुकाकर खरीद सकेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कंपनी के मुताबिक, यह स्पेशल ऑफर 24 जून दोपहर से स्टॉक खत्म होने तक वैध है।
इस स्पेशल इंट्रोडक्टरी ऑफर की अवधि खत्म होने के बाद प्रोबड्स 2,199 रुपये में उपलब्ध होंगे।
लावा इंटरनेशनल में प्रोडक्ट-हेड तेजिंदर सिंह ने कहा, "प्रोबड्स के साथ लावा का लक्ष्य टीडब्ल्यूएस स्पेस में पर्याप्त हिस्सेदारी रखना है, क्योंकि विद्यार्थी और ऑफिस जाने वालों को एक ऐसे ईयरबड्स की तलाश है, जो घर से उनके काम/स्टडी को आसान बना सकें और उनकी मनोरंजन की जरूरतों को भी पूरा कर सकें।"
लावा के प्रोबड्स में 11.6 मिमी एडवांस्ड ड्राइवर और मीडियाटेक एयरोहा चिपसेट है।
प्रोबड्स में 25 घंटे का म्यूजिक प्लेटाइम है, जो जो 55एमएएच (प्रत्येक बड) बैटरी और 500एमएएच केस बैटरी द्वारा समर्थित है।
--आईएएनएस
व्हाट्सएप के पास अब विंडोज पर है देशी स्टैंडअलोन एप
रिलायंस जियो, वोडा में 5जी जॉब पोस्टिंग में 65 फीसदी की बढ़ोतरी
अब हर कोई रील्स को इंस्टाग्राम से फेसबुक पर कर सकता है क्रॉस-पोस्ट
Daily Horoscope