• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

छोटे नॉच के साथ बाजार में उतारा जा सकता है आईफोन 13 प्रो : रिपोर्ट

IPhone 13 Pro can be launched in the market with small notch: report - Gadgets News in Hindi

सैन फ्रांसिस्को| एप्पल का आगामी आईफोन 13 प्रो छोटे नॉच के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें इयरपीस और फ्रंट कैमरा की जगह बदल सकती है। हालांकि इसके अलावा इसमें कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

मैकरूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, जापानी साइट मैक ओटकारा की ओर से साझा की गई तस्वीरें इन संशोधनों के साथ आगामी 6.1 इंच के आईफोन 13 प्रो के 3डी-प्रिंटिड मॉकअप को दिखाने का दावा करती हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल कंपनी स्क्रीन बेजल के साथ ईयरपीस को नॉच के शीर्ष पर ले जाने की योजना बना रही है, जो मैकरूमर्स की ओर से साझा की गई एक पिछली तस्वीर की तरह ही होगा। इसमें एक ही डिजाइन परिवर्तन दिखाई दिया था।

कथित आईफोन 13 प्रो मॉकअप, कथित तौर पर लीक हुई डिजाइन ड्रॉइंग पर आधारित है। ये अक्सर केस निर्माताओं और अन्य लोगों के बीच एप्पल के आधिकारिक अनावरण से पहले प्रसारित हुआ है, उसमें सामने वाले यानी फ्रंट कैमरे को नॉच के बाईं ओर दिखाया गया है। इसमें मुख्य रूप से यही बदलाव हुआ है, क्योंकि फिलहाल यह नॉच की दाईं ओर दिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 13 प्रो का नॉच 5.35 एमएम लंबाई के साथ आ सकता है, वहीं आईफोन 12 प्रो में 5.30 एमएम का नॉच दिया गया है। चौड़ाई की बात करें तो इस साल 2021 के आने वाले नवीनतम आईफोन में 26.8 एमएम चौड़ाई मिलेगी, जबकि इससे पहले वाले आईफोन 12 प्रो की चौड़ाई 34.83 एमएम दी गई थी।

देखने में नॉच चौड़ाई के लिहाज से छोटा दिखाई देगा होगा, लेकिन इसकी लंबाई कुछ लंबी होगी।

हाई-एंड आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स प्रोमोशन 120 हाट्र्ज डिस्प्ले के साथ पेश किए जा सकते हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-IPhone 13 Pro can be launched in the market with small notch: report
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: iphone, 13 pro, launched, market, small notch, report, gadget news, latest gadgets updates, latest gadgets news in hindi, latest gadgets reviews in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

गैजेट्स

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved