नई
दिल्ली। चीन की कंपनी ट्रांसन होल्डिंग्स ने गुरुवार को अपना ड्यूअल कैमरा
स्मार्टफोन इनफिनिक्स ‘जीरो 5’ 17,999 रुपये में भारतीय बाजार में लांच
किया। ‘जीरो 5’ (6 जीबी रैम और 64 जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला संस्करण)
ई-कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके साथ
ही कंपनी ने दो नॉइज-कैंसेलेशन हेडफोंस ‘क्वाइट 2’ और ‘क्वाइट एक्स’ भी
लांच किए। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘क्वाइट 2’ की शुरुआती कीमत 1,499
रुपये और ‘क्वाइट एक्स’ की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है जो इस कीमत पर 24
नवंबर तक उपलब्ध होगा।
‘जीरो 5’ का पिछला ड्यूअल कैमरा 12
मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस के साथ
है। इसका सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपरचर एफ/2.0 है तथा यह
फ्लैश के साथ है।
नेटफ्लिक्स चलाना हो सकता है महंगा, कीमत बढ़ाने का बना रही प्लान कंपनी
अब एंड्रॉइड डिवाइस पर जीमेल में इमोजी रिएक्शन के साथ दें जवाब
आईफोन 15 प्रो में ओवरहीटिंग बग को ठीक करने के लिए iOS 17 अपडेट की टेस्टिंग कर रहा एप्पल
Daily Horoscope